Photograph: Shutterstock
- अगर आप फूलों से भरी बकेट या गुलदस्ता देते हैं, तो ये देने और लेने वाले दोनों के लिए सौभाग्य यानी गुड लक लाने वाला होता है।
- गिफ्ट को गोल्ड या रेड जैसे ब्राइट कलर्स में रैप करना और उस पर गोल्डन रिबन बांधना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। गिफ्ट को कभी भी पुराने अखबार में न लपेटें, नहीं तो ये सौभाग्य को आप से दूर कर देगा।
- कभी भी गिफ्ट में कोई टूटी-फूटी चीज न दें। ये लेने वाले और देने वाले दोनों के लिए बैड लक लाती है।
- एक्सपायरी डेट के आइटम कभी भी किसी को गिफ्ट न करें। ये न केवल बैड लक लाते हैं, बल्कि आपके संबंध भी खराब कर सकते हैं।
- कभी भी किसी यंग व्यक्ति द्वारा ओल्ड एज के व्यक्ति को घड़ी या वाॅल क्लाक नहीं देना चाहिए। ये बुजुर्गों को ये जताना है कि अब उनका समय नहीं रहा।
- कभी भी खुद को गिफ्ट में मिला हुआ चॉकलेट या मिठाई का बॉक्स किसी दूसरे को पास न करें। ये किसी के द्वारा आपको दी गई स्वीट ब्लैसिंग्स होती हैं, जो आपकी जिंदगी में अभी आनी बाकी हैं। इन्हें दूसरे को दे देना मतलब, अपनी स्वीट ब्लैसिंग्स दूसरे को देना होगा।
- सौभाग्य और प्रॉस्पैरिटी के ऐसे सिम्बल दें, जो कि सालों साल आपके घर में शुभ और लाभ का कारण बनें। सिक्कों के ढेर पर खड़ा हुआ घोड़ा, जिसे ट्रिब्यूट हॉर्स के नाम से भी जाना जाता है, न केवल देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि सुख और सम्पत्ति भी लाता है। सूंड़ ऊंची करके खड़ा हुआ हाथी सौभाग्य और सुरक्षा का सिम्बल होता है। आप इनका जोड़ा अपने चाहने वालों को गिफ्ट कर सकते हैं। सारस का जोड़ा लंबी उम्र और प्यार का खूबसूरत सिम्बल है, इन्हें एंट्रेस के पास रखऩे से घर में हमेशा हैप्पी एनर्जी बनी रहेगी।
- इविल आई, फोर लीव्स क्लोवर, स्वास्तिक और घोड़े की नाल जैसे चार्म्स खूबसूरत उपहार साबित हो सकते हैं। ऐसे गिफ्ट लोग दरवाजे या दीवार पर टांग सकते हैं। बैम्बू स्टिक्स न केवल लाइफ-गिविंग होती हैं, बल्कि सही संख्या में देने पर सौभाग्य और उन्नति भी लाती हैं। 5 स्टिक्स वैल्थ यानी सम्पत्ति, धन-धान्य बढ़ाती हैं, वहीं 6 और 9 की संख्या में देने पर भाग्य अच्छा होता है। कॉफी टेबल पर रखा कंचों या गोलियों से भरा हुआ कटोरा शुभ का संकेत होता है और धन-धान्य संपत्ति लाने वाला होता है।
- लाफिंग बुद्धा घर में सुख-सम्पत्ति और सौभाग्य लाने वाला एक बढ़िया गिफ्ट है। इसमें कई तरह के ऑप्शन चुन सकते हैं। सौभाग्य और मंगल के लिए पांच बच्चों या गोटियों वाला लाफिंग बुद्धा बेहतर रहेगा। इसका फेस मेन डोर की तरफ करके इसे एंट्रेंस के ठीक सामने रखें।