Photographs: Shutterstock
त्योहारों में चांदी के सामान का अपना ही महत्व होता है। जानिए कुछ ऐसे ही सिल्वर डेकोरेटिव आइटम्स के बारे में, जिन्हें आप घर की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं ...
1. डेकोरेटिव मिरर- लिविंग या डाइनिंग रूम में डेकोरेटिव मिरर सजावट में काम आ सकते हैं। इन्हें मास्टर बेडरूम या अन्य किसी कॉमन एरिया में भी लगाया जा सकता है। ये कमरे को न सिर्फ ज्यादा बड़ा और गहरा दिखाने में मदद करते हैं बल्कि डेकोरेशन का केंद्र बिंदु भी बन जाते हैं। एक डेकोरेटिव मिरर को कंसोल के साथ लगाया जा सकता है या कई सारे छोटे-छोटे कंसोल के साथ फिक्स कर सकते हैं। इन्हें कॉरिडोर में या बेड के पीछे के एरिया में असामान्य रूप से लगा दें। सीढ़ियों पर लंबे कांच भी लगाए जा सकते हैं।
2. कैंडल स्टैंड्स- सिंपल स्पेस को सजाने के लिए कैंडल स्टैंड बेहतरीन उपाय हैं और इन्हें किसी भी कमरे में लगाया जा सकता है। बड़ी मोमबत्तियों का इस्तेमाल डाइनिंग टेबल पर सेंटरपीस की तरह भी किया जा सकता है, वहीं छोटी कैंडल्स का उपयोग कॉर्नर टेबल और साइड टेबल पर कर सकते हैं। आजकल मॉडर्न लुक वाले घरों में पुराने और एंटीक लुक वाले कैंडल होल्डर्स काफी प्रचिलित हैं।
3. दीये- पूरे घर को खूबसूरत दीयों से सजाया जा सकता है। इन्हें ड्रॉइंग रूम की सेंटर टेबल पर डेकोरेटिव पीस की तरह भी लगाया जा सकता है। मार्केट में कई तरह के पैटर्न और आकार के दीये मौजूद हैं। इन्हें पूजा करने वाले कमरे में भी लगा सकते हैं और पूजा की थाली में सजावट के लिए भी रख सकते हैं।
4. मैटल जार्स और ग्लास- मान्यता है कि चांदी का उपयोग कई इलाज में भी किया जाता है। छोटे बच्चों के खाने-पीने के लिए भी चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है। ये बर्तन गिलास, सुराही, आदि रूप में मौजूद हैं। इन्हें घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं और इन्हें डेकोरेटिव पीस की तरह इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
5. थालियां- आमतौर पर पूजा के वक्त या किसी खास अवसर पर घरों में चांदी की थाल का इस्तेमाल किया जाता है। चांदी के दीये या अगरबत्ती स्टैंड भी इस थाली में सजाए जा सकते हैं। इस थाली में फूलों से भी सजावट की जा सकती है।
6. सिल्वर ड्राय-फ्रूट बॉक्स- इन बॉक्स में कई तरह के ड्राय-फ्रूट रखे जा सकते हैं और इस बॉक्स को सेंटर टेबल पर डेकोरेटिव पीस की तरह भी रखा जा सकता है। इससे न सिर्फ कमरे में आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि ये सर्विंग के काम भी आएगा।
7. डिनरवेयर- खूबसूरती से तराशे गए ये डिनरसेट न सिर्फ दिखने में आकर्षक हैं, बल्कि एंटीक लुक भी देते हैं।
8. डेकोरेटिव बोल्स- लिविंग रूम और ड्रॉइंग रूम घर का अहम हिस्सा होते हैं, इसलिए इन्हें डेकोरेटिव चांदी के कटोरदान यानी बोल्स से सजाने से घर में चार चांद लग जाते हैं। ऑक्सिडाइज्ड डेकोरेटिव आइटम्स की मदद से घर के कोने डेकोरेट किए जा सकते हैं।
9. टेबल एक्सेसरीज़- लिविंग रूम और ड्रॉइंग रूम को क्राफ्टेड सिल्वर बोल्स और आर्टिफेक्ट्स से सजाया जा सकता है। चांदी की परत चढ़ी हुई एक्सेसरीज़ भी इंटीरियर डेकोरेशन में काम आ सकती हैं।