Photographs: Pinterest, freshome.com
साधारण मगर बच्चों को आकर्षित कर देने वाली डिजाइन। एक्सेसरीज़ डिजाइनर श्रव्या अरोड़ा बता रही हैं बच्चों के लिए कुछ ऐसे ही रोचक फर्नीचर के बारे में...
1पिलो और पफ:
जिगसॉ पज़ल शेप्ड पिलो की मदद से किड्स रूम को आकर्षक लुक मिलेगा। इससे जगह काफी कूज़ी दिखेगी और बच्चों को रोचक लगेगी। बच्चे पज़ल गेम की तरह ही इनकी डिजाइन काे भी बदल सकते हैं।
2क्लॉथ ऑर्गनाइजर्स:
इस डिजाइन्ड कैबिनेट की मदद से बच्चे अपने कपड़े अलग-अलग ड्रॉअर में अपने हिसाब से रख सकते हैं। इससे न सिर्फ वे अपना सामान सलीके से रखना सीखेंगे, बल्कि घर को साफ-सुथरा रखने में मदद भी मिलेगी।
3क्रिएटिव फर्नीचर:
बच्चों के लिए पढ़ाई करने का कोना हमेशा आरामदायक होना चाहिए। बच्चों की पढ़ाई में रुचि बनाए रखने के लिए उन्हें आकर्षक फर्नीचर दें, जो स्टडी के लिए ही डिजाइन किए जाते हैं।
4डेस्क:
बच्चों को बेड पर बैठकर पढ़ने के बजाए डेस्क पर बैठकर पढ़ने की आदत डालें। इसके लिए ये फर्नीचर सेट काफी काम आएगा। रंग-बिरंगी एक्सेसरीज़ के साथ ये फर्नीचर कमरे को भी आकर्षक लुक देगा। ये स्केचिंग और पेंटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
5स्टोरेज स्पेस:
किड्स रूम में प्ले एरिया बनाने के लिए स्टोरेज को पढ़ाई का सामान और खिलौने रखने के आधार पर बांट लें। इससे बच्चे सामान को सलीके से और कमरे को साफ-सुथरा रख पाएंगे।
6क्रिएटिव फ्लोर लैंप:
पेंसिल के लुक सा दिखने वाला यह लैंप बच्चों के कमरे में रखा जा सकता है। यहां लैंप के वायर पेंसिल पर खींची गई धारियों के समान दिखते हैं।
7टिक-टैक- टो:
यह हैंडमेड टिक-टैक-टो ऊन या पॉलिएस्टर फाइबर से बनाया गया है। इसे कलरफुल लुक भी दिया जा सकता है।
8बुक मैनेजमेंट:
बच्चों के कमरे को स्टाइलिश लुक देने के लिए एनिमल शेप्ड बुकशेल्फ का प्रयोग करें। इसमें बच्चे अपनी कॉमिक बुक्स और किताबें जमा सकते हैं। इससे साफ-सफाई में भी मजा़ आएगा।
9ब्लॉक स्टोरेज:
ब्लॉक्स से खेलने की यादें ताज़ा करने के लिए टीनएजर्स के कमरे को इस तरह के फर्नीचर से सजा सकते हैं। बेड भी यूनीक लुक देगा।