Photograph: iStock
फूड प्रोसेसर किचन का एक मददगार अप्लायंस है। ये अप्लायंस सालों साल आपका साथ निभाएं, इसके लिए जरूरी है इसकी उचित देखभाल। ऊषा इंटरनेशनल किचन अप्लायंसेस के बिजनेस हेड रमेश चेम्बथ फूड प्रोसेसर की मेंटेनेंस के कुछ अासान तरीके बता रहे हैं ....
- फूड प्रोसेसर के इस्तेमाल के पहले इस बात की जानकारी ले लें कि उसमें कौन से फूड यूज होंगे और कौन से नहीं।
- सब्जियों को बारीक काटकर ही उसमें डालें, इससे फूड प्रोसेसर की मोटर पर कम दबाव पड़ेगा और वह जल्दी खराब नहीं होगी।
- बेहतर चॉपिंग और ब्लेंडिंग के लिए फूड प्रोसेसर को लबालब भरने से बचें। फूड प्रोसेसर में अपना हाथ न डालें, इससे प्रोडक्ट को तो नुकसान होगा ही आपको भी चोट लग सकती है।
- आटा गूंथने के लिए हमेशा पानी फनल के जरिए ही डालें।
- बाउल में बदबू दूर करने के लिए पानी और बेकिंग सोडा का घोल डालकर 15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धोकर अच्छे से सुखा लें।
- फूड प्रोसेसर को साफ करना बेहद जरूरी है। हर बार इस्तेमाल के बाद ऐसा करें। किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिकल अप्लायंस की तरह ही फूड प्रोसेसर को भी क्लीनिंग के पहले अनप्लग कर लें, ताकि शॉक न लगे। मोटर को साफ करना सबसे आसान है। एक गीला कपड़ा लेकर बाहरी हिस्से को पोछें और सुखाएं।
- ब्लेड्स और बीच के घूमने वाले हिस्से को अच्छे से पोछें, ताकि उसमें गीलापन न रहे। ब्लेड्स में ऑइलिंग करने से स्मूथ फंक्शनिंग में मदद मिलती है। मैनुअल में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़कर ऑइलिंग करें। ब्लेड्स का लगातार यूज होने से उनमें टूट-फूट हो सकती है, ऐसी स्थिति में ब्लेड्स को तुरंत बदलें। ब्लेड को डैमेज से बचाने के लिए उनमें फंसे हुए फूड को तुरंत निकाल दें।
- आसानी से न निकलने वाले कचरे और गंदगी को साफ करने के लिए नायलोन स्क्रबर का इस्तेमाल करें।