Avnish Singh
Architect
Anchor: Onal Kothari
Photographs: Shutterstock

फोटो, आर्ट पीस, तांबे की पारंपरिक आकृतियां, एक्सेसरीज़ जैसे होम डेकोर आयटम्स से बोरिंग वॉल को सजीव बना देना, लंबे समय से चला आ रहा है। जानिए इस बार अवनीश सिंह, आर्किटेक्ट से कुछ ऐसे वॉल हैंगिंग के बारे में, जो आपकी बोरिंग दीवारों को अलग और अट्रैक्टिव लुक देंगी।

1 मास्क:

मास्क यानी मुखौटे काफी पॉपुलर आयटम है, जो आपकी दीवार को एंटीक लुक देगा। ये टेक्सचर वॉल को ट्रेंडी लुक भी देगा, अगर कई सारे मास्क एक साथ लगा दिए जाएं। थ्री-डी आयटम तो और भी खूबसूरत लगेंगे।


 

2प्लेट्स:

प्लेट्स, दीवार को सुंदर बनाने के काम में भी आने लगी हैं। प्लेट किसी भी प्रकार की हो सकती हैं: मॉडर्न, पारंपरिक, रंग-बिरंगी, इत्यादि। घर के परफेक्ट डेकोर के लिए थीम के हिसाब से प्लेट्स का चुनाव करें।


 

3टेक्सटाइल आर्ट:

टेपेस्ट्री (चित्रकारी वाला कपड़ा) की मदद से वॉल को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। रेडीमेड बुनी हुई टेपेस्ट्री मार्केट में उपलब्ध है, या आप अपनी पसंद से भी बना सकते हैं। अपनी पसंद की डिजाइन और उसके अनुसार फैब्रिक का प्रयोग कर सकते हैं।


 

4मिरर:

अलग-अलग आकार के आईने की मदद से कमरे को ड्रैमेटिक लुक भी दिया जा सकता है। इनसे रौशनी भी अलग-अलग प्रकार से परिवर्तित होती है और कमरा ग्लैमरस भी दिखने लगता है।


 

5बास्केट्स:

पिछले कुछ साल में बास्केट का प्रयोग भी वॉल डेकोरेशन के लिए किया जाने लगा है। ये कमरे को रंग-बिरंगा ही नहीं, बल्कि गहरा और आकर्षक भी बनाते हैं।


 

6ग्राफिकल बैनर:

मॉर्डन टच के लिए ग्राफिकल बैनर का इस्तेमाल करें। दीवारों पर कोट्स लगाना पुरानी बात है, लेकिन इन्हीं कोट्स को फ्रैब्रिक के साथ लगाना नया तरीका है। अच्छी टाइपोग्राफी और बोल्ड कलर स्ट्रोक के साथ अपनी गैलरी क्रिएट की जा सकती है।


 

7हैंगर हुक्स:

बच्चों के कमरों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्राॅइंग या पेंटिंग लगाने की जगह दीवार पर इनका इस्तेमाल करें। ये न सिर्फ खूबसूरत लगेंगे, बल्कि एक्सट्रा स्पेस के लिए भी एक विकल्प हैं।


 

8प्लांट्स:

पौधों की मदद से आप तुरंत और आसानी से कमरे का पूरा लुक ही बदल सकते हैं।

Looking for property portal?
About the author
Avnish Singh
Architect

Young , determined and dedicated Ar. Avnish Singh, passed out in 2003, worked with eminent architect of India on projects like  IIT, CDRI and RGPV.  Then established Avnish Singh Design Studio. Since then practicing and contributing to the architectural  education via teaching, blogging and seminars .   <br /> He resisted being typecast as a Architect and preferred to explore other avenues of design as well.... each of his design amalgamate aesthetics and contextual critical with those of budget program, material, R&D, technology and construction techniques.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more