Photographs: Shutterstock
आउटडोर लाइट्स एक्सटीरियर लैंडस्केप को खूबसूरत और रौशन करने के अलावा अंजान गतिविधियों से आउटडोर और एंट्रेंस एरिया की हिफाजत करने में मददगार हैं। इंटीरियर डिजाइनर पूजा छाबड़ा अलग-अलग तरह की आउटडोर लाइटिंग और उनके फीचर्स के बारे में जानकारी दे रही हैं...
1 कोव लाइटिंग :
कोव लाइटिंग में एलईडी बल्बों की छिपी हुई स्ट्रिप का इस्तेमाल आमतौर पर पाथ-वे को रौशन करने के साथ-साथ उस जगह को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है। इस तरह की लाइट्स लैंडस्केप, वॉक-वे जैसे दूसरे आउटडोर एरिया को भी फोकस करने के लिए भी यूज की जाती हैं।
2फ्लड लाइट्स
इन लाइट्स का इस्तेमाल आमतौर पर बड़े एरिया जैसे एंट्रेंस, पोर्च वगैरह को रौशन करने के लिए किया जाता है। इन लाइट्स को 9-10 फीट की ऊंचाई पर लगाकर बेहतरीन इफेक्ट पाया जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इन लाइट्स से अंजान लोगों से घर की सुरक्षा भी होगी।
3डेक और स्टेप लाइट्स :
जमीन के पास सीढ़ियों और पाथ-वे के पास लगाई जाने वाली ये लाइट्स रात में सेफ्टी के लिहाज से काफी मददगार हैं। इन लाइट्स की मदद से चहलकदमी आसान होगी। बेहतर है कि इन लाइट्स की केटेगरी में ऐसी लाइट्स का चयन करें, जो ऊपर से कवर्ड हो, ताकि रौशनी सभी जगह एक समान फैले न कि चकाचौंध फैलाए।
4 पोस्ट लैंटर्न :
पोस्ट लैंटर्न, यानी खंबे वाली लाइट। घर के बाहर गली के मुहाने, ड्राइव-वे, घर के बगीचे, गलियारे, जैसे बाहरी क्षेत्र को रौशन करने के लिए पोस्ट लैंटर्न का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इन्हें स्विमिंग पूल, फाउंटेन एरिया, पोर्च और बैकयार्ड में भी ड्रेमेटिक इफेक्ट के लिए यूज किया जा सकता है।
5 हैंगिंग लाइट्स :
ये एंट्रेंस एरिया में लटकाई जा सकती हैं और किसी खास जगह को रौशन करने में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं।
6 सीलिंग लाइट्स :
छत पर लगाई जाने वाली ये लाइट्स एंट्रीवे, पोर्च और दालान में लगाई जा सकती हैं। कम हाइट वाली सीलिंग के लिए ये काफी बेहतर होती हैं और आमतौर पर पेंडेंट और फ्लश माउंट जैसे प्रकार में उपलब्ध होती हैं।
7वाॅल लाइटिंग :
वाॅल लैंटर्न और स्कोन्स, घर के एंट्रेंस एरिया की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। इनसे इनडायरेक्ट और डाउन लाइटिंग मिलती है। दालान, गैरेज वगैरह के दरवाजों के दोनों तरफ ये लाइट्स लगाकर खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। कुछ वाॅल लाइट एक्सटीरियर सरफेस को रौशन करने के साथ ही बिल्डिंग स्ट्रक्चर के आर्किटेक्चरल टैक्सचर को भी उभारते हैं।
8लैंडस्केप लाइटिंग :
प्लांट, ट्री, झाड़ियों और फूलों जैसे लैंडस्केप एलीमेंट को रौशन करने और आकर्षक बनाने के लिए इस तरह की लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन लाइट्स के जरिए खूबसूरत शैडो और रौशनी के आकर्षक और दिलचस्प टेक्सचर्स बनाए जा सकते हैं।