Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix & Pradnya Gulawani
वुड यानी लकड़ी कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होती है। हमेशा ही लोग इसके खूबसूरत रेशों या फिर इसकी नक्काशी या मजबूत क्वालिटी से प्रभावित होते रहते हैं। इस बहुउपयोगी मटेरियल की अहमियत को समझते हुए जीरो 9 डिजाइन एंड आर्किटेक्चर स्टूडियो के आर्किटेक्ट्स अनु चौहान और प्रशांत चौहान कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं कि किस तरह लकड़ी के जरिए आपके घर को और भी शानदार बनाया जा सकता है...
- सिम्पल और खूबसूरत: लकड़ी अपने खूबसूरत रेशों के कारण बेहद खूबसूरत और जानदार लगती है। इससे ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करते हुए इसे नैचुरल पॉलिश के जरिए सिम्पल ही रखें। इसकी गाठों और रेशों को उभारने से किसी भी विनियर या लेमिनेटेड वुड से ज्यादा प्रभाव पैदा होता है।
- एंटीक क्वालिटी का टच: लकड़ी के टुकड़ों को पेंट और घिसाई के जरिए पुरानी कलाकृति का लुक दें। आप इन्हें पॉलिश भी कर सकते हैं और बीच में गोल्ड लाइनिंग बनाकर बाद में पॉलिश का एक फाइनल कोट करने से इसमें रॉयल टच भी आ जाएगा।
- बेस्ट ऑफ वेस्ट के बारे में सोचें: लकड़ी के पुराने तने को साफ करके उसका मेकओवर करें। उस पर पॉलिश करें और कांच रखकर एक कलात्मक टेबल बनाएं। इसी तरह इस तने का यूज गार्डन में या फिर इनडोर बार में एक आरामदायक स्टूल के तौर पर किया जा सकता है।
- लकड़ी की नक्काशी हो सकने वाली क्वालिटी को यूज करें और इसे एक बेहतरीन कलाकृति में बदल दें, जिसे लोग देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएं: इसी तरह स्लीपर वुड का एक लंबा टुकड़ा काटकर उसे गार्डन में सीधा-सीधा लगा दें। आस-पास की हरियाली के बीच ये काफी खूबसूरत लगेंगे। इसके आस-पास कुछ छोटे-छोटे गोल पत्थर रखने से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
यहां पुरानी लकड़ी की चेयर पर चमकीली वुड पॉलिश की गई है। साथ में वुडन सीटर है, जिसमें डिस्ट्रेस्ड फिनिश की गई है।
- लकड़ी में और जान डालें : जालीदार बनाने के लिए लकड़ी को लेजर कट करें। इनका उपयोग स्क्रीन्स, वाॅल आर्ट, टेबल टॉप, हेडबोर्ड्स या आड़ करने के लिए, छत से लटकाने के लिए किया जा सकता है। हाथों की नक्काशी वाले वुडन पीस उन जगहों पर रखे जाने चाहिए, जहां पर लोगों का ध्यान इसकी कलाकारी पर जाए। इस पर फोकस्ड लाइट डालकर इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है।
- पुरानी चीजों को कबाड़ न समझें: अपनी दादी के पुराने लकड़ी के ट्रंक को चमकीले रंगों से रंगें या इसे पुराने जमाने का लुक दें। इसे सेंटर टेबल का नया अवतार दें या स्टोरेज के लिए इस्तेमाल करें। इस पर गद्दी या मसन्द डाल कर बैठने या लेटने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- लकड़ी बहुउपयोगी है: अपने वुडन पीस में पीतल के कॉर्नर और किनारी लगाकर उसे राजसी लुक प्रदान करें या फिर स्टील के साथ जोड़कर आज के जमाने का बना दें। लकड़ी को आसानी के साथ ग्लास, मेटल, केन, फेब्रिक और दूसरे मटेरियल के साथ कम्बाइन किया जा सकता है।
- री यूज: कबाड़ी बाजार या पुराने सामान की दुकान से पुराना लकड़ी का फर्नीचर खरीदें और उसे पेंट या पॉलिश करके एक विंटेज टच प्रदान करें।