Ramesh Chembath
Appliances Expert
Text: Relin Hedly
Photographs: iStock & Usha International

केटल यानी केतली, इलेक्ट्रिक केटल गैस और समय बचाने का बढ़िया ऑप्शन है। ऊषा इंटरनेशनल के किचन अप्लायंसेस के बिजनेस हेड रमेश चेम्बथ बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक केटल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 
ऊषा की इस इलेक्ट्रिक केटल के मॉडल में एक ड्राय बॉइल प्रोटेक्शन फीचर है, जो बगैर पानी डाले केटली ऑन करने की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है।

1. केटल में ड्राय बॉइल प्रोटेक्शन फीचर होना चाहिए। जब केटल जरूरी केपेसिटी तक पहुंच जाए, तो ये अपने आप स्विच ऑफ कर देता है और बचाव करता है।

2. चूंकि इलेक्ट्रिक केटल का उद्देश्य तुरंत गर्म पानी उपलब्ध कराना है, इसलिए इसमें लगने वाला टाइम काफी महत्वपूर्ण है। विक्रेता से डेमो दिखाने के लिए कहें और इस बात को सुनिश्चित कर लें कि पानी गर्म होने में तीन मिनट से ज्यादा का समय न लगे।

3. चूंकि केटल में पानी उबलता हुआ रहता है, इसलिए उसमें कोई स्विच या इंडिकेटर जरूर होना चाहिए, जो बता सके कि पानी जरूरत के मुताबिक गर्म हो गया है। केटल खरीदते समय इस तरह का डिस्प्ले जरूर देख लें।

4. इसकी बॉडी में वाॅटर लेवल इंडिकेटर होना चाहिए और उसमें मेजरमेंट की नाप भी बनी होनी चाहिए, ताकि आप बॉइलिंग प्रोसेस को समझ सकें।

5. केटल का एक और जरूरी हिस्सा उसका हीटिंग एलीमेंट होता है, क्योंकि यही तय करता है कि केटल कितनी जल्दी पानी गर्म करेगा। कंसील्ड हीटिंग एलीमेंट ही लेना चाहिए, क्योंकि इसमें कचरा कम जमता है और केटल ज्यादा दिनों तक चलता है।

6. इस बात को भी देख लें कि केटल के साथ 360 डिग्री घूम सकने वाले कॉर्डलेस पावर बेस हैं या नहीं। इससे आप बगैर तार की झंझट के केटल को उठाकर ले जा सकते हैं।

7. इसका हैंडल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बेहतर होगा कि स्लिप न होने वाला आरामदायक हैंडल देखें। इससे दुर्घटना से भी बचाव होता है।

8. केटल के वाॅरंटी पीरियड का भी ध्यान रखें, ताकि भविष्य में रिपेयर या रिप्लेस कराने की नौबत आने पर दिक्कत न हो।

Looking for property portal?
About the author
Ramesh Chembath
Appliances Expert

Ramesh Chembath has been working with Usha International as Business Head – Kitchen Appliances since May 2015. He has nearly two decades of experience in building and leading great teams to deliver exceptional growth in highly competitive industries through innovative strategic business initiatives. He was chosen amongst the top 50 most talented CMO's of India in 2014. Ramesh Chembath is a certified CII Business Excellence Auditor and was recognised for Excellence in Marketing at ‘The Asian Brand & Leadership Summit 2013’ in Dubai among several other accolades.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more