आप किसी जगह परेशान-थके हारे तनाव से घिरे हुए बैठे हैं, और अचानक वहां के माहौल में घुली भक्ति की शक्ति आपको सुकून दे जाए, तो कैसा हो? ये सुकून मंदिर के अलावा घर से भी मिल सकता है, बस अपने घर या उसकी दीवारों को उस ऊर्जा से भरना होगा। इस माहौल को तैयार करने में मदद करेंगे वॉलपेपर, जिनमें ईश्वर के अलग-अलग रूप होंगे...
1
तनावग्रस्त जीवनशैली के चलते वर्तमान में डिजाइनर घर में ही ऐसे माहौल तैयार करने की सलाह दे रहे हैं, जिससे आस-पास सकारात्मक एनर्जी को क्रिएट किया जा सके। इस बात को ध्यान में रखकर एक्सपर्ट रिलिजीयस स्टैच्यु वाले वॉलपेपर, स्टेंसिल या वॉल आर्ट, म्यूरल्स, 3 डी आर्ट को घर का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दे रहे हैं।
2
प्लेनेट का सीन आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार कर सकता है। वुडन फ्लोर और ब्लैक अपोस्ट्री वाला सिंगल सोफा चेयर और साथ में हो पीछे एक ब्लैक स्टैंडिंग लैंप। पीछे की दीवार में आकाशगंगा वाला वॉलपेपर आध्यात्मिकता की ओर ले जाने के लिए काफी है।
3
न्यूड कलर, पीच कलर, या लाइट शेड वाली फर्निशिंग के साथ लिविंग रूम में आप मल्टीकलर्ड प्रिंटेड यह वॉलपेपर या फुल वॉल पेंटिंग यानी कोई भी यूरोपिन स्टाइल गॉड पैटर्न तैयार करवा सकते हैं। वॉलपेपर या पेंटिंग में मौजूद कलर ही लिविंग एरिया में होने चाहिए, जैसे फ्लावर पॉट, सोफा कलर, फ्लावर वाज,कुशन कवर आदि सभी कॉम्पिलमेंट करें।
4
गणेश जी का यह मिरर इफेक्ट वॉलपेपर या 3डी वॉलपेपर लिविंग एरिया में शांति, सुकून और मूड को रिफ्रैश करने वाला है।
5
इस तरह के किसी वॉलपेपर म्यूरल को आप बड़े से ड्रॉइंग रूम या लिविंग एरिया में पार्टिशन की तरह, स्क्रीन की तरह यूज कर सकते हैं। आते-जाते मन की अशांति या हलचल को कम करने के लिए इस तरह के दृश्य काफी मदद करते हैं।
6
अब बात करते हैं इस बुद्धा स्टैच्यू एब्स्ट्रैक्ट वॉल आर्ट की। मॉडर्न होम डेकोरेशन में फिट बैठने वाला परफेक्ट आर्ट फॉर्म है। इसे आप घर में एंट्री वे के पास या पैसेच एरिया की वॉल में लगा सकते हैं।
7
कस्टमाइज्ड गॉड वॉलपेपर की श्रेणी में यह अगला चित्र है। फुल साइज इस वॉलपेपर के साथ ब्लैक लैदर मॉडर्न सोफा बहुत कॉम्प्लीमेंट करेगा।
8
सिंगल वॉल पर फुल साइज्ड रिलिजीअस वॉलपेपर और उसके साथ अगर सिंपल फर्नीचर भी रखे जाएं, तो एक अलग लुक क्रिएट करेंगे। वॉलपेपर पर अपने पसंदीदा इष्ट की फोटो लगाने का यह अच्छा मौका होता है। घर शांति और मन सुकून से भर जाता है।