Photograph: iStock
1. ग्लास के सर्फेस पर किसी भी तरह का चेंज ना करें। क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं, तो ग्लास अपनी जगह पर फिट नहीं बैठेगा।
2. टेम्पर्ड ग्लास लगाने के पहले सरफेस की प्लास्टरिंग और पेंटिंग पहले ही कर लें क्योंकि ग्लास लगाने के बाद आखिरी स्टेज में ऐसा नहीं किया जा सकता है।
3. ग्लास को स्टेबिलिटी देने के लिए एजेस पर पैकिंग लेयर लगाएं।
4. पानी के लीकेज और बाथरूम के सीपेज से बचने के लिए ग्लास के एजेस पर सीलंट्स (एक प्रकार का सील) का इस्तेमाल करें।
5. ग्लास लगने के पहले और बाद में उसकी अच्छी तरह केयर करें। ऐसा न करने से ग्लास टूट भी सकता है।
6. ग्लास टेम्पर्ड है या नहीं, इसकी जांच एक्सपर्ट से पोलराइज्ड लेंस से करवा लें। ऐसा करने से ग्लास आसानी से निकालकर टेंपरिंग के लिए भेजा जा सकता है।
7. नॉर्मल फ्लोट ग्लास से टेम्पर्ड ग्लास महंगा होता है, इसलिए इसके इस्तेमाल के पहले जगह और बजट अच्छी तरह निश्चित कर लें।
8. वैसे तो टेम्पर्ड बिल्डिंग्स की बड़ी ग्लास विंडो में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस ग्लास का इस्तेमाल टेबल टॉप जैसी अन्य चीजों को बनाने के लिए भी हो सकता है।