Photographs: civileats.com,s-i.huffpost.com
- पहली और मुख्य बात यह कि किसी भी प्लांट को लगाने से पहले इस बात को समझ लें कि मिट्टी जितनी हल्की होगी, उतना अच्छा होगा।
- ज्यादा अच्छा होगा अगर आप कोकोपीट और थर्मोकोल वेस्ट का उपयोग करें, यह मिट्टी को हल्का बनाए रखता है।
- मिट्टी में वर्मीकंपोस्ट या गोबर खाद का इस्तेमाल करें। अनुपात कुछ इस तरह हो- 7 तगाड़ी मिट्टी में एक तगाड़ी रेत और एक तगाड़ी गोबर खाद या वर्मीकंपोस्ट मिलाएं।
- प्लांट लगाने की शुरुआत में डीएपी (DAP) या यूरिया न डालें।
- यूरिया आप किसी भी समय नहीं दे सकते, मगर पॉटिंग के 20 दिनों के बाद डीएपी दिया जा सकता है।
- अगर प्लांट्स की पॉटिंग सही तरह से हुई है, तो आपको विंटर प्लांट्स को ज्यादा खाद देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- पॉटिंग के 15 दिन के बाद डीएपी देने की जरूरत होगी।
- आपको यह भी देखते रहना होगा कि पॉट में से पानी निकलने की मात्रा कैसी है, अन्यथा पानी जमा होते रहने की स्थिति में प्लांट्स खराब हो सकते हैं। विंटर प्लांट्स में पानी की खपत आम समस्या है।