Pranay Chugh
Biotechnologist
 
Text: Priya Arya
Photographs: civileats.com,s-i.huffpost.com

 
गार्डनिंग का शौक रखने वाले ऐसे लोग, जो इन सर्दियों में प्लांटेशन के बारे में सोच रहे हैं और जो पहली बार घर में प्लांटेशन कर रहे हैं, उनके लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना अहम होगा। जानिए नर्सरी एक्सपर्ट प्रणय चुघ से विंटर प्लांट्स की जरूरी प्लांटेशन प्रोसेस को…
 
  1. पहली और मुख्य बात यह कि किसी भी प्लांट को लगाने से पहले इस बात को समझ लें कि मि‌ट्‌टी जितनी हल्की होगी, उतना अच्छा होगा।
  2. ज्यादा अच्छा होगा अगर आप कोकोपीट और थर्मोकोल वेस्ट का उपयोग करें, यह मि‌ट्‌टी को हल्का बनाए रखता है।
  3. मिट्‌टी में वर्मीकंपोस्ट या गोबर खाद का इस्तेमाल करें। अनुपात कुछ इस तरह हो- 7 तगाड़ी मिट्‌टी में एक तगाड़ी रेत और एक तगाड़ी गोबर खाद या वर्मीकंपोस्ट मिलाएं।
  4. प्लांट लगाने की शुरुआत में डीएपी (DAP) या यूरिया न डालें।
  5. यूरिया आप किसी भी समय नहीं दे सकते, मगर पॉटिंग के 20 दिनों के बाद डीएपी दिया जा सकता है।
  6. अगर प्लांट्स की पॉटिंग सही तरह से हुई है, तो आपको विंटर प्लांट्स को ज्यादा खाद देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  7. पॉटिंग के 15 दिन के बाद डीएपी देने की जरूरत होगी।
  8. आपको यह भी देखते रहना होगा कि पॉट में से पानी निकलने की मात्रा कैसी है, अन्यथा पानी जमा होते रहने की स्थिति में प्लांट्स खराब हो सकते हैं। विंटर प्लांट्स में पानी की खपत आम समस्या है।
 
Looking for property portal?
About the author
Pranay Chugh
Biotechnologist

<span style="color: rgb(34, 34, 34); font-family: arial, sans-serif; font-size: 12.8px;">Pranay Chugh is the owner of a plant nursery in Bhopal. With a work experience of 10 years, he has a wide knowledge of different types of plants, their propagation and maintenance. Pranay has also worked as a consultant in many private and government projects.</span>

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more