Photographs: Shutterstock
घर में जब बच्चों के खेलने के लिए विशेष रूप से जगह बनाने की बात आती है, तो आमतौर पर किड्स रूम में ही उनके खेलने की व्यवस्था कर दी जाती है। लेकिन बच्चे तो आउटडोर गेम्स को ही ज्यादा इंजॉय करते हैं। इन 5 आयडियाज़ से अब आप घर में ही बच्चों के लिए स्मार्ट प्लेग्राउंड बना पाएंगे ...
- बच्चों के लिए इससे अच्छी म्यूजि़कल चेयर और क्या हो सकती है। पेड़ के तने को कुछ इस प्रकार पेंट करके गार्डन एरिए में लगवा दें। रस्टिक लुक में तैयार ये स्मार्ट प्लेग्राउंड सारे बच्चों को अपनी तरफ खींचेगा।
- रबर पॉलिएस्टर से तैयार इस जंपिंग एरीना के बारे में आपका क्या ख्याल है। घर के गार्डन एरिए में इस जंपिंग एरीना को लगाकर आप बच्चों को आउटडोर गेम्स का आनंद उठाने में मदद कर सकते हैं।
- एक क्लब हाउस भी बच्चों के लिए काफी रोचक रहेगा। अपने घर से मिलता-जुलता ही आर्किटेक्ट डिजाइन अगर इस क्लब हाउस का हुआ, तो बात ही कुछ और होगी। हाउस के विंडो गार्डन में लगे रियल प्लांट्स इसका आकर्षण होंगे। सीढ़ियों से क्लब हाउस में चढ़कर स्लाइड से नीचे आना, बच्चों के मजे को दोगुना कर देगा।
- वुडन और आर्टिफिशल टर्फ से तैयार ये प्लेहाउस घर के पीछे वाले हिस्से में तैयार किया जा सकता है। और इसमें सबसे ज्यादा अपनी तरफ ध्यान खींच रहा है ये ब्रिज।
- घर में अगर स्पेस कम है, तो भी एक छोटी सी जगह में किड्स गार्डन तैयार किया जा सकता है। बच्चों को रेत में खेलना हमेशा से पसंद रहा है, ये रोचक शेप में तैयार एक टब, जिसमें है साफ रेत, बच्चों के खेलने पर नुकसान नहीं करेगी। सी-बीच की तरह लगी चेयर-अम्ब्रैला, बच्चों को खेलते-खेलते थक जाने पर आराम करने के लिए रखे गए हैं।
- देखने में लगेगा कि यह एक तरह का स्विंग यानी झूला है, जबकि यह तंबू की तरह काम कर रहा है। झूले की तरह ऊपर की तरफ लटकता हुआ दिख रहा है, जबकि काम टैंट जैसा कर रहा है। कपड़े से बना तंबू और नायलॉन की रस्सी से बुनी हुई यह लोहे की विशाल रिंग इतना ही काफी है इसे तैयार करने के लिए।
- बच्चों को एडवेंचर बहुत पसंद होता है। इस बात को ध्यान में रखकर उनके लिए कुछ इस तरह का अरेंजमेंट किया जा सकता है। प्लेग्राउंड में वुडन और रोप से तैयार ये क्लाइंबिंग एक्टिविटी बच्चों को खासी पसंद आएगी।
- घर में बेकार पड़े टायर का इस्तेमाल भी बच्चों के प्लेग्राउंड एक्टिविटी में काम आएगा। किसी एक टायर को बीच में से काटकर उसे ग्राउंड में फिट कर दें और उसके ऊपर लकड़ी का मजबूत पटिया लगाकर उसे सी-सॉ का रूप दे दें। दूसरी तरफ कुछ टायर को रोचक कलर और आर्ट में पेंट करके स्विंग भी तैयार कर सकते हैं।