Photograph: Shutterstock
घर के डेकोर को बढ़ाना यानी खर्चे का काम। लेकिन इन टिप्स की मदद से आप घर को संवार भी पाएंगे और इससे आपके बैंक बैलेंस पर खास असर भी नहीं पड़ेगा …
- किसी भी जगह का लुक बदलना हो, तो सबसे आसान तरीका है कि वहां रखी चीजों के स्थान को बदल दें। आप फर्नीचर की जगह को आपस में बदल दें, जैसे टेबल की जगह चेयर रख दें और चेयर की जगह टेबल। प्लेसमेंट की प्लानिंग पहले ही कर लें, ताकि बार-बार आपको भारी सामान यहां से वहां रखने की कवायद न करनी पड़े।
- नजरअंदाज हो रहे किसी स्टूल को सेंट्रल टेबल में तब्दील कर दें। इस पर एक फ्लावर वास रख दें और आस-पास की जगह को सिंपल लुक में ही रहने दें।
- अगर आपके पास ढेर सारी कलेक्टिव चीजें, जैसे – रॉक, डेकोरेटिव बीड्स और विंटेज ज्वेलरी है, तो आप इन्हें दीवारों पर या किसी शेडो बॉक्स की मदद से सजा दें। आप स्पोर्ट्स या अवॉर्ड शो की कोई टिकट, जिस पर उस दिन की तारीख और समय लिखा हो, को भी फ्रेम करके डिस्पले कर सकते हैं। यह जगह यादें संजोने के लिए जानी जाएगी।
- खाली पेपर पर रोचक ओरिगेमी पैटर्न बनाइए और उसे दीवार पर चिपका दीजिए, आप चाहें तो इसे फ्रिज पर भी लगा सकते हैं। वैसे इसके इंस्टॉलेशन के लिए किसी बोल्ड कलर का भी चयन कर सकते हैं।
- जिन किताबों को आप पढ़कर एक तरफ रख चुके हों, उन्हें बाहर निकालिए और उसकी एक कॉफी टेबल बनाइए। घर के सेंटर में इस कॉफी टेबल को रखें और एक अलग अनुभव के लिए तैयार रहें। यह उस जगह को एक यूनीक डायमेंशन देगा।
- किसी जगह को तरोताजा करने का एक बेहतर तरीका है घर में रखी कोई बुकशेल्फ या पिक्चर फ्रेम पेंट करके वहां रख देना। इस बात का ध्यान रखें कि कमरे में जहां-तहां रखी पेंटिंग्स को पेंट न कर दें, बस उसी पेंटिंग को पेंट करें, जिसे हाइलाइट करना चाहते हों।
- सिल्वर कटलरी को कांच के साफ जार में रखें, यह कमरे में उस जगह को काफी रिफ्रैश लुक देगा।
- जब भी घर में फैमिली या फ्रैंड्स के साथ पार्टी करने का मूड हो, तो घर के अंदर-बाहर रखे गए सींक के फर्नीचर का इस्तेमाल होम डेकोर को अलग फील देगा।