Photograph: Onal Kothari
घर के फ्रंट की ऊंचाई या तो घर को सुंदर बनाएगी या बिगाड़ देगी। इसलिए जरूरी है बहुत सावधानी। आर्किटेक्ट ओनल कोठरी इस बात को समझते हुए फ्रंट एलिवेशन के जरिए घर को सुन्दर बनाने के टिप्स दे रही हैं...
- स्ट्रक्चरल कंसल्टेंसी: गलत तरीके से लगाए गए कॉलम सबसे बड़ी दिक्कत होती है। इन्हें हमेशा आर्किटेक्ट से कंसल्ट करके ही बनवाएं।
- नैचुरल लाइट: घर में जितनी ज्यादा नैचुरल लाइट आएगी, उतनी आपकी बिजली की बचत हो सकेगी। रेनोवेशन भी इसी बात को ध्यान में रख कर करें। प्राकृतिक रोशनी और हवा सेहत भी अच्छी रखती है।
- फ्रेंडली फीचर: अपने खर्चे को एक फ्रेंडली तरीके से कम करें और इनोवेटिव, लाइट वेट और इजी-टू-इंस्टॉल ईको-फ्रैंडली और डिजाइनर मटेरियल का प्रयोग करें। अपने बजट के हिसाब से इन्हें चुनें।
- बिल्डिंग कोड्स: घर के सामने लॉन, हर किसी का ख्वाब होता है, लेकिन इसके लिए प्लॉट साइज तो बढ़ाया नहीं जा सकता। होम एलिवेशन के नियम और कायदों को ध्यान में रखकर ही कोई कंस्ट्रक्शन करें।
- वाॅटर इशु: बारिश के दौरान घर में अलग-अलग जगहों से पानी भर सकता है। कोशिश करें कि इन जगहों की ऊंचाई ऐसी हो कि पानी इकठ्ठा न हो पाए।
- विज़न: घर के इंटीरियर में रखा सामान एक्सटीरियर से मैच होना चाहिए। अच्छी डिज़ाइन वही है, जिसमें घर के अंदर से बैठ कर आप बाहर का नजारा देख सकें।
- दरवाजे-खिड़की की साइज: दरवाजे और खिड़कियों का साइज हमेशा घर के हिसाब से होना चाहिए। घर के खिड़की-दरवाजों की लंबाई और ऊंचाई, खासतौर से फ्रंट एलिवेशन को ध्यान में रखकर इन्हें बनवाएं।
- पर्सनल स्टाइल: आपका घर आपका व्यक्तित्व बयां करता है। एलिवेशन इस दिशा में पहला प्रभाव डालता है। इसलिए जरूरी है नियमों को फॉलो करना।