Annkur Khosla
Architect
Text: Relin Hedly
Photographs: iStock

आपके घर के सभी कमरों में बेडरूम सबसे खास और निजी होता है, इसलिए ये बेहद जरूरी है कि इस कमरे में लगने वाली फिटिंग्स आरामदायक और खास हों, ताकि आप अपने निजी पल को जी सकें। आर्किटेक्ट अंकुर खोसला आपको बता रहे हैं सिम्पल आइडिया कि किस तरह से लाइट को यूज करके अपने बेडरूम को कूज़ी बनाया जाए।

1. लाइट किसी भी रूम को आकर्षक और चमकदार बनाती है और बेडरूम भी इसका अपवाद नहीं है। बेड के नीचे और पिछले हिस्से में LED (एलईडी) स्ट्रिप लगाना एक बढ़िया ट्रिक है। ये पूरे बेडरूम में एक समान लाइट और चमक देगी। जब आस-पास अंधेरा होगा, तो बेड के नीचे से आती हुई रोशनी तैरती हुई लगेगी।

2.स्ट्रिप लाइट का इस्तेमाल TV के चारों तरफ भी किया जा सकता है। जब टीवी नहीं चलेगा, तब यह लाइट रोशनी के लिए यूज हो सकती है।

3. सीलिंग में रिवर्स कोव लाइटिंग करवाएं। इससे दीवारों पर स्पॉटलाइट पड़ेगी और पूरे कमरे में एक ग्लो नजर आएगा। कोव लाइटिंग की खूबसूरती ये है कि इसमें लाइटिंग का सोर्स और फिक्सचर्स दिखाई नहीं देते।

बाएं - रीडिंग लाइट और सीलिंग कैन्स का कॉम्बिनेशन एक आरामदायक माहौल बनाता है। बीच में - सेंट्रल लाइट फिक्सचर से आ रही रिफ्लेक्टेड लाइट से पूरा बेडरूम हल्की रोशनी में सराबोर है। दाएं - टेबल और फ्लोर लैम्प मिलकर जरूरत वाली जगह पर रोशनी देकर एक निजता का माहौल बना रहे हैं।

4. एडजस्टेबल और डिम लैम्प्स बेडरूम को एक आरामदायक फील देते हैं। डिमर स्विचेस का यूज करके लाइट को अपनी जरूरत के मुताबिक तेज या धीमा किया जा सकता है। जब आप रिलैक्स्ड मूड में हों, तो डिम लाइट रखें। इससे शांति का एक माहौल बनेगा और मूड अच्छा होगा।

5. आप घर के दूसरे हिस्सों जैसे टैरेस, गार्डन, लैंडस्केप वगैरह से भी बेडरूम में सीधे रोशनी बिखेर सकते हैं। यह एक अलग वातावरण बनाएगी।

6. नैचुरल कलर वाले डेस्क और फ्लोर लैम्प के जरिए बेडरूम में लाइट का बेहतर सामंजस्य पैदा किया जा सकता है, जिससे निजता का माहौल बन सके। इससे बेडरूम का कुछ हिस्सा रोशनी और कुछ हिस्सा हल्के अंधेरे में रहेगा।

7. आजकल कलर्ड लाइट के जरिए की जाने वाली क्रोमाथेरेपी भी प्रचलन में है। अलग-अलग तरह की लाइट्स के जरिए आप अलग-अलग मूड क्रिएट कर सकते हैं। ये अलग बात है कि अधिकांश लोग आरामदायक टोन ही पसंद करते हैं।

8. बेड के पीछे ग्लास प्रोग्रामेबल वाॅल लाइटिंग एक काल्पनिक और सपने जैसा प्रभाव पैदा करती है और मन को शांत करती है।

Looking for property portal?
About the author
Annkur Khosla
Architect

Annkur Khosla has graduated from Academy of Architecture, Mumbai and did her Post Graduate Diploma in Indian Aesthetics at Jananapravaha and a brief stint at the NYSID (New York School of Interior Design), New York. Her firm, Annkur Khosla Design Studio, delves into installation designs as a medium to express new approaches to thought. With a firm belief to create soulful and meaningful spaces with immense thought to design and detail, Annkur prefers to create unique designs with due respect to the site and the client’s brief. In 2012, the firm was nominated as one of the 50 next generation architects of India. It has won several nominations for awards in India.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more