Photographs: iStock
आपके घर के सभी कमरों में बेडरूम सबसे खास और निजी होता है, इसलिए ये बेहद जरूरी है कि इस कमरे में लगने वाली फिटिंग्स आरामदायक और खास हों, ताकि आप अपने निजी पल को जी सकें। आर्किटेक्ट अंकुर खोसला आपको बता रहे हैं सिम्पल आइडिया कि किस तरह से लाइट को यूज करके अपने बेडरूम को कूज़ी बनाया जाए।
1. लाइट किसी भी रूम को आकर्षक और चमकदार बनाती है और बेडरूम भी इसका अपवाद नहीं है। बेड के नीचे और पिछले हिस्से में LED (एलईडी) स्ट्रिप लगाना एक बढ़िया ट्रिक है। ये पूरे बेडरूम में एक समान लाइट और चमक देगी। जब आस-पास अंधेरा होगा, तो बेड के नीचे से आती हुई रोशनी तैरती हुई लगेगी।
2.स्ट्रिप लाइट का इस्तेमाल TV के चारों तरफ भी किया जा सकता है। जब टीवी नहीं चलेगा, तब यह लाइट रोशनी के लिए यूज हो सकती है।
3. सीलिंग में रिवर्स कोव लाइटिंग करवाएं। इससे दीवारों पर स्पॉटलाइट पड़ेगी और पूरे कमरे में एक ग्लो नजर आएगा। कोव लाइटिंग की खूबसूरती ये है कि इसमें लाइटिंग का सोर्स और फिक्सचर्स दिखाई नहीं देते।
बाएं - रीडिंग लाइट और सीलिंग कैन्स का कॉम्बिनेशन एक आरामदायक माहौल बनाता है। बीच में - सेंट्रल लाइट फिक्सचर से आ रही रिफ्लेक्टेड लाइट से पूरा बेडरूम हल्की रोशनी में सराबोर है। दाएं - टेबल और फ्लोर लैम्प मिलकर जरूरत वाली जगह पर रोशनी देकर एक निजता का माहौल बना रहे हैं।
4. एडजस्टेबल और डिम लैम्प्स बेडरूम को एक आरामदायक फील देते हैं। डिमर स्विचेस का यूज करके लाइट को अपनी जरूरत के मुताबिक तेज या धीमा किया जा सकता है। जब आप रिलैक्स्ड मूड में हों, तो डिम लाइट रखें। इससे शांति का एक माहौल बनेगा और मूड अच्छा होगा।
5. आप घर के दूसरे हिस्सों जैसे टैरेस, गार्डन, लैंडस्केप वगैरह से भी बेडरूम में सीधे रोशनी बिखेर सकते हैं। यह एक अलग वातावरण बनाएगी।
6. नैचुरल कलर वाले डेस्क और फ्लोर लैम्प के जरिए बेडरूम में लाइट का बेहतर सामंजस्य पैदा किया जा सकता है, जिससे निजता का माहौल बन सके। इससे बेडरूम का कुछ हिस्सा रोशनी और कुछ हिस्सा हल्के अंधेरे में रहेगा।
7. आजकल कलर्ड लाइट के जरिए की जाने वाली क्रोमाथेरेपी भी प्रचलन में है। अलग-अलग तरह की लाइट्स के जरिए आप अलग-अलग मूड क्रिएट कर सकते हैं। ये अलग बात है कि अधिकांश लोग आरामदायक टोन ही पसंद करते हैं।
8. बेड के पीछे ग्लास प्रोग्रामेबल वाॅल लाइटिंग एक काल्पनिक और सपने जैसा प्रभाव पैदा करती है और मन को शांत करती है।