Photographs: iStock
मार्केट में आज कई तरह के सिरेमिक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इन प्रोडक्ट्स को खरीदने जा रहे लोगों के मन में हमेशा ही यह सवाल उठता है कि सिरेमिक टाइल बेहतर है या पोर्सलेन टाइल। आर्किटेक्ट मृणमयी वाडवेकर से जानिए सिरेमिक और पोर्सलेन टाइल के बीच में अंतर...
- मैन्युफैक्चरिंग: सिरेमिक टाइल्स लाल और सफ़ेद क्ले से बनती है, इसके अलावा इसमें मिनरल और वॉटर मिलाया जाता है। इस विधि के बाद सिरेमिक टाइल को आग और गर्म भट्टी में पकाया जाता है। वहीं पोर्सलेन टाइल्स रेत जैसे मटेरियल से बनाई जाती है, जिसे गर्म करके प्रेस किया जाता है।
- वॉटर एब्सॉर्बशन: सिरेमिक टाइल्स में पोर्सलेन के मुकाबले अधिक छिद्र होते हैं, इसलिए ये टाइल्स ज्यादा पानी सोखती है। वहीं पोर्सलेन टाइल्स में छिद्र कम होते हैं और पानी भी कम सोखती है।
- हार्डनेस: पोर्सलेन एनामेल इंस्टीट्यूट (पीईआई ) ने सिरेमिक और पोर्सलेन टाइल्स के हार्डनेस की रेटिंग 0 से 5 तक की है। पीईआई के मुताबिक सिरेमिक टाइल्स की हार्डनेस 0 से 3 तक होती है, जबकि पोर्सलेन की हार्डनेस 4 से 5 तक होती है।
- वियर एंड टीयर: सिरेमिक टाइल्स में चिप्स आसानी से दिखाई देती है। हालांकि इसकी कोटिंग करने के बाद ये टाइल्स हाई क्वालिटी बन जाती है, जो स्क्रैच रेसिस्टेंट होती है। वहीं पोर्सलेन टाइल का रंग हमेशा एक सा होता है, इसीलिए इसके चिप्स ख़ास नहीं होते हैं।
- एप्लीकेशन: किस जगह सिरेमिक और पोर्सलेन टाइल्स का इस्तेमाल किया जाए, इसे लेकर कई तरह की बातें होती हैं। लेकिन आमतौर पर सिरेमिक टाइल्स का इस्तेमाल दीवार और फ्लोर पर ही होता है, जहां आवाजाही कम होती है। वहीं पोर्सलेन टाइल्स का इस्तेमाल बाथरूम, लॉन्ड्री और अधिकतर घर के बाहरी हिस्सों में होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पोर्सलेन टाइल टिकाऊ और नमी विरोधी होती है।
- हैंडलिंग एंड इनस्टॉलेशन: सिरेमिक टाइल्स लगाने के लिए किसी तरह की स्किल्ड लेबर या ख़ास मशीन की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं दूसरी ओर पोर्सलेन टाइल्स आसानी से नहीं टूटती, इसीलिए इसे लगाने के लिए स्किल्ड लेबर और ख़ास तरह के कटिंग इक्विपमेंट की आवश्यकता होती है।
- कीमत: पोर्सलेन टाइल्स के मुकाबले सिरेमिक टाइल्स महंगी होती है।
- मेंटेनेंस: सिरेमिक और पोर्सलेन टाइल्स आसानी से गर्म पानी और साबुन से साफ़ हो जाती है। अक्सर देखा जाता है कि टाइल्स लगाते समय गैप में यदि मसाला सही से नहीं भरा गया, तो बाद में यह गंदा दिखाई देता है। इसीलिए ध्यान रहे कि टाइल्स के गैप सफाई से भरे जाएं।