Photographs: iStock
कलाकृतियां बेहद खास होती हैं, जिनका इस्तेमाल भी खास तरह से होता है। ये नैचुरल, मेन मेड या आर्टिफिशियल भी हो सकती हैं और इन्हें कई तरह से यूज किया जा सकता है। आइए जानते हैं अलग-अलग कलाकृतियों के बारे में, जो आपके घर की सुंदरता बढ़ाने के काम आ सकती हैं...
1. मेटल/ आयरन : आप अपने घर को पुरानी एंटीक चीजों, पुराने हथियारों, तार से बने खिलौनों, दरवाजों के बड़े हैंडल्स, कब्जों, एथनिक टच वाली पुरानी ज्वेलरी वगैरह से डेकोरेट कर सकते हैं।
2. ग्लास : कांच की बनी हुई एंटीक बॉटल्स, वास और फ्लावर पॉट्स का यूज घर को ग्लैमरस लुक देने के लिए किया जा सकता है।
3. सिरामिक : इस केटेगरी में क्रॉकरी जैसे किचन वेयर और दूसरी तरह के डेकोरेटिव सामान शामिल होते हैं। सिरामिक आइटम्स जमीन पर रखे जाने वाले कई सजावटी तरीकों में काम आ सकते हैं।
4. फॉक्स (कृत्रिम) लेदर और हाइड (जानवर की खाल): अगर लेदर आपकी स्टाइल में शामिल है, तो बाजार में कृत्रिम चमड़े और हाइड के ढेरों ऑप्शन अवेलेबल हैं।
5. स्टोन और वुड : अगर आप लकड़ी और पत्थर में रुचि रखते हैं, तो इसमें भी अनंत संभावनाएं हैं, जैसे कि मूर्तियां, दीवारों पर लगाए जा सकने वाले पत्थर या लकड़ी के सामान और स्टोन पर प्लांट इंप्रेशन, पत्थर की अलग-अलग साइज की मूर्तियां वगैरह। ऐसी चीजें कई बार पुरानी जगहों की खुदाई में मिलती हैं। इस तरह के खजाने को सीढ़ियों के पास, किसी चौकी पर, लिविंग या ड्राॅइंग रूम में डिस्प्ले किया जा सकता है।
6. घड़ियां : टाइमपीसेस घर की खूबसूरती बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभा सकती हैं। आप बाजार में मौजूद घड़ियों का ढेरों वैरायटी, कलर, मटेरियल और डिजाइन में सिलेक्शन कर सकते हैं।
7. आईने (मिरर) : काफी सजावटी या साधारण। लकड़ी या लोहे में जड़े या फिर फ्रेम और बगैर फ्रेम के... आईने कई तरह के शेप्स, पैटर्न और साइज मार्केट में उपलब्ध हैं। फ्रेम्स के अलावा आप खुद भी इन मिरर्स में अपनी पसंद की सजावट कर सकते हैं।
8. लैम्प और लाइट्स : ये आपके रूम को स्टाइल और कलात्मकता का एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन प्रदान करते हैं। सीलिंग से टांगने पर एडजस्टेबल लैम्प किसी खास जगह या चीज को हाइलाइट कर सकते हैं। जैसे कोई वाॅल पेंटिंग, एंट्रेंस में रखा हुआ फूलों का गुलदस्ता, बार टॉप या किचन आइलैंड। दीवार के खास हिस्से को हाइलाइट करने के लिए बिल्ट इन लाइट वाले स्पेशल पिक्चर्स और मिरर फ्रेम्स का यूज किया जा सकता है। सीलिंग से टंगे हुए सेंट्रल लाइट फिक्सचर से सभी जगह एक समान रोशनी बिखेरने के बजाए फर्श और दीवारों में अलग-अलग लाइट फिक्सचर लगाकर वर्टिकल बीम्स क्रिएट करें।