Deeksha Khatree
Interior Designer
Anchor: Deeksha Khatree
Photographs: iStock​
गार्डन वह जगह होती है, जहां पर आप दिनभर की थकान के बाद सुकून ले सकते हैं। यही वह जगह होती है, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ मजेदार वीकएंड बिताते हैं। जाहिर है कि फर्नीचर और प्लांट्स तो यहां की मूलभूत जरूरत होंगे ही, लेकिन अगर आप इस जगह को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ऐसी कई चीजें हैं, जो गार्डन एरिया में रखी जा सकती हैं। डिजाइनर दीक्षा खत्री हमें बता रही हैं कुछ एक्सेसरीज के बारे में जो गार्डन एरिया को खूबसूरत बनाएंगी...
 

1. गमले : कई साइज, शेप्स और मटेरियल में मिलने वाले गमले, गार्डन के लिए काफी अहम होते हैं। आजकल गार्डन में सिम्पल मिट्टी के गमले रखने का चलन है। आप सीमेंट के लकड़ी जैसे दिखने वाले गमले ले सकते हैं, स्टार शेप्ड, हाथों की नक्काशी किए हुए सिरामिक के गमले, मार्बल के गमले वगैरह भी ले सकते हैं। दीवारों पर या बालकनी की रेलिंग से टांगे जा सकने वाले गमले उन एरिया को भी हरा-भरा करेंगे, जहां पर आमतौर पर हरियाली नहीं होती। ये लगाने में काफी आसान होते हैं, किफायती होती हैं और अलग-अलग साइज़ में भी मिलते हैं ( 2 इंच, 15 इंच या 3 पॉट, 5 पॉट 9 पॉट वगैरह)।

2. फव्वारे और झरने : बहते हुए पानी की आवाज कानों को बहुत पसंद होती है। आप गार्डन में फव्वारा या झरना बनवा सकते हैं या फिर बना-बनाया (छोटा टेबल टॉप वाला भी मिलता है) खरीद सकते हैं। साइज और मटेरियल के ढेरों ऑप्शन अवेलेबल हैं। बस इस बात का खयाल रखें कि वे आपके गार्डन की थीम के साथ मैच करते हों।

3. बर्ड बाथ, बर्ड हाउस और बर्ड फीडर्स : ये आपके गार्डन को चहचहाहट और पंछियों के मीठे शोर से भर देंगे। सुंदर पक्षियों का समूह देखने में हमेशा खूबसूरत लगता है, लेकिन ये सुनिश्चित कर लें कि आपका सिलेक्शन बाकी चीजों के साथ मेल खाए, नहीं तो अजीब लगेगा।

4. लालटेन, लैम्प्स और मशाल : ये सब चीजें आपके ड्राइव वे, आंगन या क्यारियों को खूबसूरती से रोशन करेंगी। एलईडी या सोलर लाइट एनर्जी एफिशिएंट होती हैं और इन्हें मेंटेन करना आसान होता है। हैंगिंग लैंटर्न- ये पेपर या दूसरे मटेरियल से बनी हो सकती हैं – इन्हें झुंड में लटकाकर खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।

5. मूर्तियां : ये मेटल या स्टोन के आर्ट वर्क में मिलती हैं। इन्हें अपनी स्टाइल के मुताबिक सिलेक्ट करें। ये शहरी, ग्रामीण, समकालीन या आधुनिक मॉडर्न आर्ट या मिली-जुली भी हो सकती हैं।

6. झूले : ये चीजें कंफर्ट और एंजॉयमेंट को बढ़ा देती हैं। आपकी जरूरत के मुताबिक कई तरह के रेडीमेड झूले बाजार में अवेलेबल हैं।

7. पर्सनल कलेक्शन : किसी आकृति वाले पत्थर या लकड़ियां ढूंढें। अनोखे आकार-प्रकार की चीजें गार्डन को दिलचस्प बनाएंगी। इस तरह की गहरे गड्ढे वाली चीजों में फूलदार पौधे भी लगाए जा सकते हैं।

8. सजावटी चीजें : हर्ब होल्डर, गार्डन बॉल्स, खूबसूरत बनावटी जानवर, जैसी कुछ और चीजें हैं, जो आपके गार्डन की खूबसूरती को बढ़ाएंगी।

Looking for property portal?
About the author
Deeksha Khatree
Interior Designer

<span style="color: rgb(34, 34, 34); font-family: arial, sans-serif; font-size: 12.8px; line-height: normal;">Ms. Deeksha Khatree ( Associate Director - AND Advisors) with over 9 years of real estate industry experience she is an expert in real estate communication. Having worked with top notch developers at the national and international stage she has sound knowledge of the real estate sales, marketing and network. Deep interest and a natural inclination towards space designing encouraged her to offer highly personalized & contemporary interior designing solution services with an eye for functionality.</span>

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more