Photograph: iStock
रोज दिखाई न देने वाली धूल समय के साथ दीवारों पर जमी नजर आने लगती है। इसलिए इसे समय-समय पर साफ करने की जरूरत है। हाउसकीपिंग प्रोफेशनल प्रवेश पचौरी हमें दीवारों को हमेशा चमकता रखने के लिए कुछ आसान तरीके बता रहे हैं ...
1. सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर या सूखे और नर्म कपड़े से छत की धूल और मिट्टी को साफ करें।
2. एक बार धूल निकल जाए, तो दीवार को वॉश किया जाना आसान हो जाएगा। दीवार से सारी पेंटिंग्स और एक्सेसरीस निकाल दें। इसके अलावा अपने कमरे के फर्नीचर को बीच में रखें। इससे सफाई के लिए आस- पास काफी जगह बन जाती है।
3. दो बाल्टियों में पानी लें - एक में साबुन वाला और दूसरे में साफ पानी होना चाहिए। हमेशा छोटे एरिया से शुरू करें। पहले दीवार के ऊपर की तरफ फिर नीचे तरफ बढ़ें। साबुन के पानी से सर्कुलर मोशन में दीवार को साफ करें। साथ ही इसे साफ पानी से भी वॉश करते जाएं।
4. कलर साबुन और सूखे स्पंज का इस्तेमाल न करें। इससे दाग लग सकते हैं। फर्श को गंदा होने से बचाने के लिए एक कपड़ा बिछा दें। इससे दीवार से गिरने वाला पानी फर्श में नहीं बिखरेगा।
5. अब एक टाॅवल लें और जिस जगह को आपने पानी से वॉश किया है, उसे साफ करें। दीवार के टॉप पर उसकी लकीरों को चेक करें। इसे आप टाॅवल के जरिए साफ कर सकते हैं।
1. दाग मिटाने के लिए बेकिंग सोडा, पानी और टूथपेस्ट का एक पेस्ट बनाएं। इसे दीवार में जहां-जहां धब्बे या निशान बने हैं, वहां अप्लाइ करें। इसके बाद धीरे से दीवार में इस पेस्ट को रगड़ें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसे हल्के गर्म पानी से धोएं। सारे दाग और धब्बे मिट जाएंगे।
2. 1 कप अमोनिया, आधा कप विनेगर, ¼ कप बेकिंग सोडा और 1 गैलन गर्म पानी लें। स्पंज को गीला करें। कपड़े या स्पंज को इस मिक्सचर में मिलाएं और नीचे से साफ करना शुरू करें। इसे वर्टिकल ऊपर दीवार की सतह को साफ करें जब तक सारी धूल खत्म न हो जाए। आखिर में साफ पानी से धोएं। यदि आपकी दीवार का टेक्सचर रफ है, तो आप स्पंज के बदले नायलॉन स्टॉकिंग और मोजे का इस्तेमाल कर सकते हैं।