Photographs: iStock
जब आपको तुरंत एक कप गर्म पानी चाहिए हो, तो इलेक्ट्रिक कैटल काम का अप्लायंस होगा। ये बराबर अपना काम करे, इसके लिए जरूरी होगा इसकी उचित देखभाल। हालांकि इसे साफ करना आसान है, लेकिन थोड़ी सावधानी जरूरी है। ऊषा इंटरनेशनल किचन अप्लायंसेस के बिजनेस हेड रमेश चेम्बथ इस जरूरी प्रोडक्ट की देखभाल के बारे में जरूरी जानकारी दे रहे हैं...
1. किसी भी इलेक्ट्रिकल अप्लायंस को साफ करने से पहले उसे प्लग आउट करना जरूरी है। पूरी तरह से ठंडा होने और इसके अंदर का पानी पूरी तरह से निकाल देने के बाद ही साफ करें, ताकि इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा न रहे।
2. केटल का अंदरूनी हिस्सा साबुन के पानी से धोया जा सकता है। इसके बाद इसे अच्छी तरह साफ पानी से भी धोएं। इस प्रोडक्ट को पानी या किसी दूसरे लिक्विड में कभी भी न डुबोएं और न ही केटल को कभी डिशवाॅशर में धोने का प्रयास करें।
3. गीला स्पंज या गीला कपड़ा केटल के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें। स्क्रब वाले पैड्स या हार्ड सोप का इस्तेमाल न करें।
4. किसी दुर्घटना से बचने के लिए हमेशा केटल का इस्तेमाल सपाट और समतल जगह पर ही करें।
5. भाप से डैमेज से बचाव के लिए केटल की नली का मुंह दीवार या फर्नीचर से दूर रखकर इस्तेमाल करें।
6. अगर प्रोडक्ट का इस्तेमाल बच्चों द्वारा किया जा रहा है, तो निगरानी जरूर रखें। बेहतर तो यही होगा कि इसे बच्चों से दूर ही रखें।
7. कई बार केटल गर्म तो हो रहा होता है, मगर उसके अंदर के पानी में उबाल नहीं आता। इसका कारण ये है कि कई बार समय के साथ इस पर मिनरल्स की परत जम जाती है। इसे निकालने के लिए नींबू या स्केल रिमूवर का इस्तेमाल करें या फिर मैन्युफैक्चरर से तुरंत संपर्क करें।