Photographs: Onal Kothari, luxxu, matureware,
Bucca651Tumblr, Coco lapine design,
We Heart, Antiqueaholics, Pinterest
जब घर को देना हो रिच-रॉयल लुक, तो गोल्डन शेड से बेहतर विकल्प कोई नहीं। घर की इंडियन इंटीरियर या एक्सटीरियर थीम के साथ मैच करके आप मकान की वैल्यू को बढ़ाने के साथ-साथ परंपरा को भी शामिल कर सकते हैं। गोल्ड, वह शेड है, जिसे डेकोरेशन में यूज़ करते वक्त एक विशेष अटेंशन की जरूरत होती है। हालांकि होम डेकोर में गोल्डन शेड का इस्तेमाल थोड़ा मुश्किल होता है। आर्किटेक्ट ओनल कोठारी आसान टिप्स के जरिए इस शेड को यूज करना बता रही हैं…
1नेमप्लेट–
घर में गोल्डन शेड को शामिल करने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है- नेमप्लेट। घर के एंट्रेंस पर गोल्डन शेड में हाइलाइट होता आपका नाम इंप्रेशन जमाएगा।
2शेंडलियर और लैंप्स–
शेंडलियर किसी भी रूम के खालीपन को भर देता है। गोल्डन कलर का शेंडलियर या फ्लोर लैंप आपके लिविंग एरिया में रिच और रॉयल थीम लेकर आएगा।
3डोर डेकोर–
डोर की डिटेल्स को हाइलाइट करने के लिए उसे गोल्डन टच दें। डोर नॉब्स, गोल्डन शेड्स फ्रेम्स या छोटी-छोटी डोर एप्लीकेशंस को गोल्डन ग्लास पेंटिंग्स के साथ लगा देना भर पर्याप्त है। गोल्डन थीम में एंट्रेंस पर इतना ही काफी है।
4फैब्रिक्स–
कर्टन, रग्स, बेड लाइन, टेबल रनर या कुशंस जैसे फैब्रिक में गोल्डन वर्क का यूज करें। यह कमरे को चमका देने के लिए काफी है।
5मिक्सिंग मेटल्स–
देवी-देवताओं की गोल्डन कलर की मूर्तियां, गोल्डन कलर के स्मृति चिन्ह, गोल्डन कलर फर्नीचर लेग, एंटीक्स और किचन वेयर, इन सभी को गोल्ड कलर में रखकर थीम के साथ मैच कर सकते हैं।
6वॉल ट्रीटमेंट्स–
बजट और सपोर्टेड स्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर आप गोल्डन वॉल ट्रीटमेंट की तरफ भी रुख कर सकते हैं। जैसे – गोल्डन शेड में वॉलपेपर, ग्लिटर वॉल, वॉल पर टेक्सचर डिजाइनिंग, घर में सबके आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।
7पिक्चर फ्रेम–
पिक्चर की लेयर बनाने के लिए एक समर्पित दीवार की जरूरत होगी, वहीं वॉल पर गोल्डन प्लेट वाले फोटे फ्रेम लगाना भी, पारंपरिक तरीके के अंतर्गत आ जाएगा।