Photographs: ...
बारिश में छाता हमें भीगने से बचाता है, वहीं घर को भी बारिश की बूंदों से सुरक्षित रखने के लिए कुछ इंतेजाम किए जाने जरूरी हैं। आइए मानसून में घर को सूखा और सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स जानें…
- सबसे पहली और जरूरी बात कि तेज़ बारिश आने से पहले ही घर की छत को चैक कर लें। प्लंबर को बुलाकर जरूरी मरम्मत का काम पूरा करवा लें। सीलिंग में कोई भी वॉटर पैच न रहे।
- इसके बाद घर के ड्रेनेज सिस्टम को चैक कर लें। रेन गटर हमेशा घर की विपरीत दिशा में होना चाहिए, ताकि पानी का बहाव सही हो। यह भी सुनिश्चित कर लें कि ड्रेंस से निकलने वाला पानी किसी भी जगह या वजह से घर के अंदर न आता हो।
- घर को बारिश में अंदर से सूखा रखने का एक और उपाय है हर पांच साल में कम से कम एक बार घर के एक्सटीरियर को पेंट किया जाना चाहिए। बारिश में घर की बाहरी दीवारें भीग जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप दीवारों में दरारें आ जाती हैं और इन दरारों से पानी घर के अंदर आने लगता है।
- मानसून आए, इससे पहले ही इन दरारों को भर दिया जाना जरूरी है। यहां तक कि घर में लग चुकी दीमकों का भी इलाज करवा लें। अगर घर में वुडन फ्लोरिंग है, तो आपको मानसून में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
- बारिश के आते ही लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां नमी पकड़ लेते हैं। आप इन पर पहले ही वैक्स लगा दें। वैक्स बारिश से आने वाली अतिरिक्त नमी से बचाव करेगी।
- बारिश में कारपेट का इस्तेमाल न करें।
- बड़े-से रग को रखने से बेहतर है बैंबू या रबर मैट का इस्तेमाल, यह पानी को आसानी से सोख लेते हैं, जबकि कपड़े से बनी चीजें पानी को जल्दी सोख नहीं पातीं।