Rashi Gaur
Vastu & Feng Shui Consultant
Text: Rashi Gaur
Photograph: Shutterstock

वास्तु एंड फेंगशुई एक्सपर्ट राशि गौर सलाह दे रही हैं कि शू रैक की ऊंचाई भी वास्तु के हिसाब से होनी चाहिए। जितनी दूरी कमरे की छत और शू-रैक के बीच में है, उसके एक-तिहाई हिस्से की ऊंचाई पर ही शू-रैक रखा जाना चाहिए। अगर इससे ज्यादा ऊंचाई पर शू-रैक रखा जाए, तो इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।
 
  1. कभी भी शू-रैक को मुख्य दरवाजे पर न रखें। इसी मुख्य द्वार से घर में तरक्की आती है और यह रास्ता सकारात्मकता को प्रवेश देता है। अगर रैक रखने की और कोई जगह न हो, तो इसे दरवाजे से बाहर ही रख दें।
  2. दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा शू-रैक रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ है। कभी भी रैक को उत्तर, पूर्वोत्तर या पूर्व दिशा में न रखें।
  3. जूते-चप्पल कभी भी बेडरूम में न रखें। इनसे उत्पन्न होने वाली नकारात्मकता वैवाहिक जीवन में परेशानियां ला सकती हैं।
  4. इसी प्रकार शू-रैक को कभी किचन या पूजाघर के आस-पास न रखें। किचन में जूते पहनकर जाने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। 
  5. घर में सभी को जूते व्यवस्थित तरीके से रखने की सलाह दें। साथ ही जूते कभी उल्टे न रखें। इससे घर में झगड़े बढ़ने की मान्यता है।
  6. शू-रैक बंद दरवाजों वाला होगा, तो बेहतर है, क्योंकि यह किसी प्रकार की नकारात्मकता को घर में प्रवेश नहीं करने देगा।
  7. रैक में जूते-चप्पल रखने से पहले भी उन्हें ठीक तरह से साफ कर लें। इससे नकारात्मकता दूर रहेगी और घर में खुशहाली रहेगी।
Looking for property portal?
About the author
Rashi Gaur
Vastu & Feng Shui Consultant

Rashi is certified in the courses of Vastu Ratna (study of Residential Vastu) and Vastu Shastra Charya (in-depth study of Commercial Vastu) from All India Federation of Astrologers’ Societies. Her Feng Shui teacher, mentor and guide is the esteemed worldwide Feng Shui Expert, Madam Lillian Too, who continues to bless and guide me in my endeavors. Rashi’s forte lies in bringing together the goodness of Vastu Shastra and Feng Shui together, and then blending it with Numerology to make it more specific to the client by bringing more accuracy into the cures and remedies required to fix the problems in their lives.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more