Geetesh Saraf
Facility Management Expert
Text: Priya Arya
Photographs: iStock
 

घर की सजावट में पर्दों का एक अहम रोल होता है। ये घर के लुक को फिनिशिंग देता है। इनमें नैचुरल और सिंथेटिक मटेरियल दोनों शामिल है। ऊर्जा फैसिलिटी मैनेजमेंट के डायरेक्टर गीतेश सराफ ने हमें बताया कि पर्दों को फ्रेश और इनकी उम्र बढ़ाने के लिए किस तरह केयर करना चाहिए...
 

1. पर्दों को साफ रखने का सबसे अच्छा तरीका है इन्हें नियमित तौर पर वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जाए। इसके अलावा आप फेदर डस्टर और लिंट रोलर के जरिए धूल, मिट्‌टी, कण या जानवरों के बाल साफ कर सकते हैं।

2. पर्दों को धोने के लिए सबसे बेहतर तरीका मशीन है। मगर कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे डिटरजेंट की मात्रा और धुलाई के समय का खास ख्याल रखें। इसके अलावा ये भी ध्यान रहे कि आप इन पर्दों को लॉन्ड्री के दूसरे कपड़ों के साथ मिक्स न कर दें।

3.पर्दे जिनमें क्रिस्टल और सीक्विंस का काम हो, उन्हें मशीन में नहीं धोना चाहिए।

4. कमजोर फैब्रिक और हैवी कलर वाले पर्दों को ड्राई क्लीन ही करना चाहिए। इसके निर्देश ज्यादातर पर्दों के लेबल में लिखे होते हैं।

5. यदि आप नाजुक और महंगे पर्दों को घर में धोना चाहते हैं, तो ये काम करें। पर्दों को 30 मिनट (गंदगी के हिसाब से) तक माइल्ड सोप सॉल्युशन में भिगोकर रखें। इसके बाद फैब्रिक को नर्म बाल वाले ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। सख्त भागों के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करें। यदि आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हल्की साइकिल का इस्तेमाल करें। सुखाने के लिए कोल्ड या लाे हीट ऑप्शन चुनें। ड्रायर से पूरी तरह न सुखाएं। कर्टन को एयर-ड्राय करें।

6. यदि आप पर्दों को धूप में सुखा रहे हैं, तो इसे उलटा करके सुखाएं। इससे इनके रंग फीका पड़ने का खतरा नहीं होता है।

7. जरूरी है कि पर्दों का दो सेट हो, एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए और दूसरा स्पेशल मौकों के लिए। इसके अलावा मार्केट में कर्टन के लिए कई ऐड-ऑन ऑप्शन हैं, जिससे रैग्युलर कर्टन को भी रिच लुक दिया जा सकता है। 

Looking for property portal?
About the author
Geetesh Saraf
Facility Management Expert

A first Generation Entrepreneur & founder of Urja Facility Management Services Pvt. Ltd., Geetesh Saraf started his entrepreneurial stint in 2009. His company’s mainstay is providing 360o  solution to all sectors through single-window solution encompassing Technical & Non-technical services. Looking at the consumer demand he also pioneered “On Call” Service in Central India which is growing by the day. Prior to business, he had a stint with MNC’s like GE Money & Barclays for 5 years.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more