Images: The First Ferry
पैसेज और कॉरिडोर एक रूम से दूसरे रूम में जाने का रास्ता होते हैं। सुंदर सजावट के जरिए एक जगह से दूसरे जगह में जाने के इन रास्तों को खूबसूरत अहसास दिया जा सकता है। किसी भी आयडल पैसेज के लिए 50 फीट की लंबाई होना चाहिए, पर एकरसता को दूर करने के लिए हर थोड़ी दूरी पर लाइटिंग या रूम ओपनिंग रखी जा सकती है। प्रीमियम डिजाइन हाउस द फर्स्ट फेरी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक चौधरी बता रहे हैं कि किस तरह लंबे पैसेज को आकर्षक बनाया जा सकता है, ताकि यह जगह सबके आकर्षण का केंद्र बन जाए...
1. पैसेज, लिविंग स्पेस जितने चौड़े नहीं होते चाहिए, लेकिन ये जगह लिविंग रूम जितनी ही कंफर्टेबल हो, इसके लिए इन जगहों पर लकड़ी या कारपेट की फ्लोरिंग लगाकर वार्म फील दिया जा सकता है। आप अन्य रूम जितना ही, इस जगह में भी आराम महसूस करेंगे।
2. जो लोग डिजाइन को ब्राइट रखना चाहते हैं, वे एब्स्ट्रेक्ट लाइटिंग या फिर आर्ट के जरिए ऐसा कर सकते हैं।
3. ये जरूरी है कि पैसेज में दिन के समय भरपूर प्राकृतिक रौशनी आए। रात में आर्टिफिशल लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी बंगले में पैसेज के दोनों तरफ खिड़कियां देकर उसे रौशन रखा जा सकता है।
4. पैसेज में बड़े आले या खंड बनाए जा सकते हैं, जो रीडिंग सीट या आराम करने की जगह के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यहां बैठकर प्राकृतिक रौशनी के साथ कॉफी का मजा भी लिया जा सकता है।
5. पैसेज में रखे जाने वाले फर्नीचर में बुक केसेस, कलाकृतियों वाली कंसोल टेबल। पैसेज की दीवारों पर परिवार की कहानी उकेरी जा सकती है और उसे एक स्टोरी बोर्ड की तरह सजाया जा सकता है।
6. वाइट और ब्राइट कलर्स के साथ स्टेंड ग्लास की पेंटिंग और मिरर के जरिए किसी भी संकरी जगह को चौड़ा बनाया जा सकता है।
7. इन पैसेज में इंटीरियर विंडो यानी अंदरूनी खिड़कियां बनाई जा सकती हैं, ये खिड़कियां अंदर के कमरों से पैसेज का जुड़ाव बढ़ाएंगी। ये खिड़कियां दीवारों में चुने हुए वॉल्ट्स या वॉल्ट कट-आउट का भ्रम भी पैदा करेंगी।