Photograph: iStock
गार्डन अंब्रेला, आपके गार्डन एरिया या आउटडोर स्पेस की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है। मेगावेंट टेक्नोलॉजी प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर पुरुषोत्तम वेंकटेश बता रहे हैं कि इस खास गार्डन एक्सेसरीज़ की देखभाल किस तरह की जाए...
- गार्डन अंब्रेला को साफ रखना बेहद जरूरी है, इसलिए इसे रोजाना सूखे कपड़े से पोंछते रहें। अगर स्टेनलेस स्टील या एल्युमिनियम मटेरियल है, तो गीला कपड़ा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आमतौर पर फैब्रिक हिस्से को अलग किया जा सकता है, इसलिए कपड़े को निकालकर उसे अच्छी तरह धोकर सुखाने के बाद दोबारा इस्तेमाल करने का नियम बना लें।
- लिवर-बेस्ड अंब्रेला में समय-समय पर ऑयलिंग करते रहना चाहिए। लिवर एरिया में ग्रीस लगाने से जंग से भी बचाव होता है।
- अंब्रेला का बेस भी अलग किया जा सकता है। जब इसका इस्तेमाल न हो, तो इसे निकालकर साफ कर लें और अंदर रख दें। इसे अच्छे से पैक करके आउटडोर में भी स्टोर किया जा सकता है।
- अगर अंब्रेला का ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें जाले या पक्षी के घोंसले न बन जाएं। उन्हें हटाते रहें।
- अंब्रेला को धोने या साफ करने के लिए तेज केमिकल का यूज न करें, नहीं तो इसकी फिनिशिंग खराब हो सकती है।
- मौसम ज्यादा खराब हो, तो अंब्रेला को निकालकर रख दें। इसका ठीक तरह से बंद होना जरूरी है। बाहर रख रहे हों, तो इस पर अच्छा सा कवर लगाएं। अंब्रेला के मटेरियल के हिसाब से उसे मशीन में धोएं या फिर गीले कपड़े से पोछें। किसी भी तरह के डेमेज से बचने के लिए यूजर्स इन्स्ट्रक्शन्स को जरूर पढ़ लें।