Photographs: Shutterstock
वास्तु शास्त्र में नॉर्थ जोन धन-संपदा की सूचक है, जबकि फेंगशुई में यह करियर के विकास व सफलता को दर्शाती है। इसी वजह से नॉर्थ जोन महत्वपूर्ण होता है और इसका ध्यान रखना जरूरी है। वास्तु एवं फेंगशुई विशेषज्ञ राशि गौर करियर में सफलता के लिए कुछ टिप्स बता रही हैं...
- नॉर्थ जोन को विकसित करने और इसकी एनर्जी को गतिमान बनाए रखने के लिए पानी का कोई स्रोत यहां होना जरूरी है। यहां एक्वेरियम रखने से करियर के अच्छे विकल्प खुल सकते हैं। गोल्ड फिश, जो आपके लिए धन-संपदा को दर्शाती है, को भी ध्यान रखना चाहिए। हालांकि यह जरूर सुनिश्चित करें कि एक्वेरियम का रखरखाव ठीक ढंग से हो। क्योंकि मछलियाें के खुश रहने का सीधा असर आपके करियर पर पड़ता है। यह ध्यान रहे कि मछलियों को समय पर खाना मिले और उन्हें तैरने के लिए जगह मिले। अगर आप इनका रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं, तो इस क्षेत्र को बढ़ाने के अन्य तरीके भी हैं।
- वाॅटर फाउंटेन भी इस जगह की ऊर्जा बढ़ाने का अच्छा तरीका है। ऐसा फाउंटेन चुनें, जो आपकी जगह के अनुरूप हो। इसी तरह गार्डन के नॉर्थ जोन में भी साफ-सुथरा स्वीमिंग पूल बनाना करियर के लिए अच्छा है। अगर जगह की कमी इनमें से किसी की भी इजाजत नहीं देती है, तो पानी की एक पेंटिंग ही लटका दें। यह झरने, झील या समुद्र किसी की भी हो सकती है। अगर झरने की तस्वीर है, तो नियाग्रा फॉल्स जैसे तेज या तूफानी समुद्र की तस्वीर न लगाएं। यह निगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है।
- अगर आपका बेडरूम नार्थ जोन में है, तो ऊपर दी हुई किसी भी टिप्स का यहां इस्तेमाल न करें। इनके बजाए सफेद व नीला रंग और मेटल जैसे गोल्ड व सिल्वर के आर्ट पीस रखें।
- सफलता को बढ़ाने के लिए नॉर्थ जोन में भगवान कुबेर की मूर्ति रखें।
- एक टर्टल या टॉरटाइज नाॅर्थ जोन में रखने से भी करियर में सफलता मिलती है। बेहतर हो कि क्रिस्टल या सिरेमिक के बजाए मैटल का टर्टल रखें।
- क्रिस्टल, क्रिस्टल डेकोरेटिव्स, क्रिस्टल के फानूस और लाइट्स इस जोन में न लगाएं। क्रिस्टल पानी से उत्पन्न एनर्जी को खींच लेते हैं और इस जोन को कमजोर करते हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि इस जगह रेड कुशन, लैंपशेड्स इत्यादि न हों। इससे करियर में गतिरोध आ सकता है।
- इस जोन को जितना हल्का और फ्री रखें, उतना बेहतर है। इस जोन को अव्यवस्थित रखना, वेस्ट पेपर या डस्टबिन रखना निगेटिव एनर्जी को आकर्षित करेगा।