Photographs: Shutterstock
हमारी तरह ही पेट्स को भी सर्दियों में विशेष देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए अपने घर में करें कुछ जरूरी बदलाव, ताकि सुरक्षित रहें आपके प्यारे पेट्स, बता रहे हैं विष्णुदत्त त्रिपाठी, सेक्रेटरी, कैनल क्लब ऑफ भोपाल ...
- घर में पेट्स के होने से जो मुख्य परेशानी घर में देखने को मिलती है वह है उनके बाल। पेट्स की प्रॉपर ग्रूमिंग इस समस्या से घर को बचाए रखेगी। पेट्स की नियमित रूप से ब्रशिंग करें, साथ ही समय-समय पर उसका हेयर कट भी होता रहे, तभी उनके बालों का झड़ना कम होगा।
- घर में पेट्स अगर किसी एलर्जी से परेशान है, तो घर में यहां-वहां पेट्स के डेंडर या सलाइवा भी गिरने लगता है। डेंडर यानी पेट्स की डेड स्किन सेल्स, जो हर लिविंग मेमल्स में पाई जाती है। अगर एलर्जी की वजह से आपके पेट्स की स्किन ड्राय, स्क्रेचेस या फ्लेकी, हो रही है, तो पूरे घर में डेंडर नजर आने लगेगा, जिससे घर में तेज गंध फैलने लगेगी। तो विशेषज्ञ से सलाह लेकर पेट्स फूड में फिश ऑइल डालना शुरू कर दें।
- विंटर में टेंपरेचर कम होने के कारण पेट्स की बॉडी से मॉइश्चर खत्म हो जाता है, ऐसे में कोई भी कोल्ड कंडीशनिंग सायरप या कोई भी कंडीशनिंग क्रीम लगाकर उसकी बॉडी को नमी देते रहना चाहिए।
- पेट्स को भी गर्म कपड़े पहनाना शुरू कर देना चाहिए। आजकल मार्केट में कई अलग-अलग तरह के पेट्स के क्लॉथ मौजूद हैं। ठंड में इनर कोट आने के कारण पेट्स के ओल्ड कोट झड़ने लगते हैं, जिसे गर्म कपड़े पहनाकर उस समस्या से पेट्स काे सुरक्षित रखा जा सकता है।
- पेट्स के बैठने के लिए कोई इंसुलेटर होना चाहिए या बेडिंग होना चाहिए, इसके लिए घर में वुडन फ्लोर हो, तो अच्छा अन्यथा फ्लोर पर कारपेट, रग या मेट्रेस की व्यवस्था करें। इससे पेट्स का टेंपरेचर अप-डाउन नहीं होता, वह बीमार नहीं होगा। वेदर के कारण जो भी बॉडी में चेंजेंस आने वाले हैं, वो उसे रिएक्शन नहीं देते।
- पेट्स को घुमाने के लिए एकदम सुबह-सुबह न ले जाएं। रूटीन में परिवर्तन लाएं। जब हल्की धूप निकलने लगे, तभी उसे बाहर घुमाने ले जाएं। इसके साथ ही देर तक न घुमाएं, कम वक्त के लिए बाहर ले जाएं।
- पेट्स को भी विंटर में टेस्टी फूड रखें, उसकी डाइट बढ़ानी होगी। दरअसल, विंटर्स में पेट्स को टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है। मार्केट में कई हाई एनर्जी फूड उपलब्ध हैं, जिन्हें देकर पेट्स को हैल्दी बनाए रखा जा सकता है।