Photographs: iStock
यदि आपके पास सही सामान, सही प्रोडक्ट, सही तकनीक है और अपने बाथरूम की रेगुलर सफाई कर रहे हैं, तो यकीनन आपके घर का शावर एरिया सालों इस्तेमाल के बाद भी अच्छी कंडीशन में रहेगा। मगर अनदेखी हाेने पर आपको इसे साफ करने में मशक्कत भी करनी पड़ सकती है। इससे बचने के लिए पढ़िए शावर एरिए को क्लीन रखने के ये जरूरी 7 तरीके...
चीजें जो आपको चाहिए: टब, टाइल क्लीनर, लिक्विड डिश सोप, स्प्रे बॉटल, डबल साइड स्पंज, छोटा फाइबर का कपड़ा, बेकिंग सोडा, विनेगर, हाइड्रोजन प्रीऑक्साइड, अमोनिया और नींबू का तेल (फ्रेश खुशबू के लिए)
1. एक स्प्रे की बोतल में बराबर मात्रा में विनेगर और पानी लें। इसके बाद साबुन के दाग मिटाने के लिए इसे शावर में स्प्रे करें। खुशबू बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का तेल मिलाएं।
2. बेकिंग सोडा में पानी डालकर उसका पेस्ट बनाएं। इससे शावर में लगे चिपचिपे पदार्थों को साफ करें।
3. जिद्दी दाग को मिटाने के लिए पानी को विनेगर से रिप्लेस करें।
4. पहले शावर में गाढ़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। इसके बाद हाइड्रोजन प्रीऑक्साइड (ये सस्ता, एंटी बैक्टीरियल और मजबूत ब्लीचिंग एजेंट है) का स्प्रे करें। इसे शावर में कुछ मिनट ऐसे ही छोड़ दें। फिर कपड़े या ब्रश से रगड़ें या साफ करें।
5. एक पॉलीथीन बैग में विनेगर भरें। शावर हेड को उसमें डुबाेएं और उसे बांधें। इसे एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें। आपका शावर बिल्कुल नए जैसा लगेगा।
6. बेकिंग सोडा और लिक्विड डिश वॉश को मिक्स करें। इसे ब्रश या स्पंज के साथ टाइल्स, टब और दरारों में अप्लाई करें। इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा जिद्दी दाग को मिटाने के लिए अब्रेसिव एजेंट (इससे कम रगड़ना पड़ता है) का काम करता है। वहीं साबुन ग्रीस और तेल को मिटाता है।
7. 1/3 कप अमोनिया, 1/4 कप विनेगर, 1/2 कप बेकिंग सोडा और 7 कप पानी का मिक्सचर बनाएं। इसे स्प्रे करें और कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें। विनेगर और बेकिंग सोडा बबल वाला फोम तैयार करता है। इसे कपड़े या स्पंज से रब करें। इसके बाद इसे किसी साफ कपड़े से पोंछें।