Photograph: Shutterstock
हम दशकों में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए तापमान में काम कर रहे हैं, जहां घर के बाहर और अंदर गर्मी पूरी उफान पर है । आर्किटेक्ट ओनल कोठारी, आपके घर के लिए कुछ ऐसी तरकीबों को साझा कर रही हैं, जिससे आपका घर कल्पनाशीलता से अधिक ठंडा रह सकता है …
- अपने घर को जानें : सबसे पहले अपने घर की संरचना को समझें। हर घर को अपने सन डायरेक्शन के आधार पर सौर गर्मी मिलती है। घर के उत्तर-मुखी रूम में तापमान कम रहता है, जबकि दक्षिण में सबसे गर्म। आपके घर के आउटडोर मटेरियल जैसे कांक्रीट भी गर्मी को बढ़ाते हैं। घर के बिल्डिंग मटेरियल को जानें और उसे ध्यान में रखते हुए उपायों को अमल में लाएं। नॉर्थ की तरफ तापमान कम रहता है, जबकि साउथ हिस्सा काफी गर्म होता है।
- सूर्य की रोशनी को बंद कर दें : घर की साउथ या वेस्ट खिड़कियों में ओनिंग या ओवर हेंगिंग कवरिंग लगाएं। सूर्य की किरणें पहले घर के बाहर आती हैं, इसलिए हाई रिफ्लेक्टिव विंडो फिल्म को खिड़कियों में लगाने से यूवी एक्सपोजर काटा जा सकता है ।
- वेंटिलेशन और एयर फ्लो : घर के अंदर, बाहर के मुकाबले ज्यादा गर्मी रहती है, इसलिए टू-वे वेंटिलेशन डिजाइन करें, ताकि बाएं तरफ से हवा अंदर आए, और दूसरी तरफ से गर्म हवा बाहर निकलती जाए। गलत फर्नीचर और घर में तय की गई उसकी गलत जगह भी घर में गर्म हवा अंदर लेकर आती है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक लेआउट भी इंटीरियर में गर्म हवा के संचालन को न्यौता देता है।
- लैंडस्केपिंग के वक्त ध्यान दें : पौधों की सही जगह, ऊर्जा बचाने का मूलमंत्र है। सही पौधों का चयन और उन्हें लगाने की सही जगह, बहुत मायने रखती है। छायादार पेड़ और पौधे, घर के ईस्ट और वेस्ट दिशा में लगाने से सूर्य की गर्म किरणें घर में आने से काफी हद तक रोकी जा सकती हैं। खिड़की पर लगाए गए पौधे घर के अंदर ठंडक फैलाते हैं और गर्म हवा को बाहर निकालने में मदद करते हैं।
- रूफ ट्रीटमेंट : टेरेस गार्डन से प्राकृतिक रूप से घर का तापमान कम किया जा सकता है। पौधों के लिए इस्तेमाल होने वाली मिट्टी, असल में इंसुलेटर का काम करेगी, जो सीधी आती गर्माहट को कम करेगी। और इस तरह पूरी छत ठंडी बनी रहेगी। इसके साथ ही हीट रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल करें, इसके लिए वाइट लाइम या इंसुलेटेड पेंट को छत की टाइल्स पर पेंट किया जा सकता है।
- पारंपरिक तरीका : खस के पर्दों का इस्तेमाल घर को ठंडा रखने का सबसे सस्ता और पारंपरिक उपाय है। कुछ पानी की बूंदें छिड़कते ही यह एक प्राकृतिक ठंडक पहुंचाने वाले यंत्र के रूप में काम करता है ।
- कलर कोडिंग : सूर्य की किरणों को रोकने में रंगों का विशेष योगदान है। तेज धूप में हल्के रंग अच्छे रहेंगे।