Onal Kothari
Architect
Text: Onal Kothari
Photograph: pixabay.com

मसालों का इस्तेमाल किचन में रोजाना और प्राथमिक तौर पर होता है, इसलिए इनकी व्यवस्था किचन में ऐसी होनी चाहिए कि सरलता से इन्हें ढूंढा जा सके और वापस भी आसानी से रखा जा सके, ताकि खाना बनाना हो जाए आसान। आर्किटेक्ट ओनल कोठारी, कुछ आसान और कारगर तरीके बता रही हैं …
 

1टिन के डिब्बे :

ये टिन के डिब्बे किचन में खड़े मसालों को रखने का सबसे साफ-सुथरा और उपयोगी तरीका है। डिब्बों को मार्केट से खरीदकर घर पर ही चाकबोर्ड पेंट की मदद से इन्हें मसालों के अनुसार लेबल करें।

2मददगार ड्रॉअर्स :

किचन केबिनेट्स में मसालों को जमाकर रखें या सिल्वरवेयर जैसे खूबसूरत आयटम को ड्रॉअर में व्यवस्थित रखें। अगर किचन में पर्याप्त जगह है, तो राउंड ड्रॉअर रखना थोड़ा अलग अनुभव होगा। ये आपके मॉड्यूलर किचन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

3चाकबोर्ड पेंट से लेबल :

डिब्बों में बंद मसालों को चाकबोर्ड पेंट की मदद से नामकरण कर दें। डिब्बे में ऊपर की तरफ आसानी से यह लेबलिंग हो जाएगी, ताकि कोई मसाला ढूंढते वक्त दिमाग पर जोर न देना पड़े।

4मेग्नेट ऑर्गेनाइज़र :

केबिनेट डोर पर मेग्नेट यानी चुंबक को फिक्स कर दें। छोटी सी जगह में इस तरह का वर्टिकल डिस्प्ले, मसाले के डिब्बों को व्यवस्थित करने का बेहतरीन तरीका है। दिखने में भी सुंदर और आसानी से मसालों को देखा जा सकता है।

5लटकते कंटेनर:

कांच की बरनियों यानी मेसन जार को केबिनेट के नीचे मेग्नेट स्ट्रिप्स की मदद से लटका सकते हैं। ध्यान रखें जार के ढक्कन पर भी मेग्नेट लगाएं और केबिनेट्स के बेस पर भी।

6स्पाइस रैक :

किचन में पर्याप्त जगह है, तो मसालों के लिए एक रैक बनाया सकता है। दूसरी तरफ, अगर सीमित जगह वाला किचन है, तो पुल-आउट स्पाइस रैक रख लें। रैक को ऐसा रखा जाना चाहिए, जो रखा तो वर्टिकल पॉजीशन में हो, मगर फंक्शनली वह हॉरिजेंटल हो।

7टेस्ट ट्यूब का जादू :

अपने किचन का मेकओवर करते वक्त बच्चों के साइंस अप्लायंसेस का इस्तेमाल भी करें। लेबोरेटरी में इस्तेमाल होने वाला टेस्ट ट्यूब, घर के किचन में दीवार पर लगाए गए स्पाइस रैक में रखने के काम आएगा, जिसमें आपकी पसंद के मसाले रखे होंगे।

Looking for property portal?
About the author
Onal Kothari
Architect

Onal Kothari started her design career with commercial interior designing. She is an architect, blogger, traveller , urban sketcher and imaginator. She interned with Laurie Baker architects and worked for Avnish Singh Design before venturing out on her independent working. Started working on interior architecture projects quite early in her career, she believes that all the designers have the perfect project in their mind and they follow it in every step of their career.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more