Photographs: Astha Pebbles
नैचुरल स्टोन या ऑनिक्स स्टोन से बने कलरफुल पेबल्स घर को सजाने में कई तरह से मदद कर सकते हैं। इन्हें वॉल पैनल्स, ग्लास ब्लॉक्स, फ्लावर पॉट्स आदि में यूज किया जा सकता है। प्राकृतिक रूप से तैयार पेबल्स कृत्रिम की तुलना में कहीं ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं। जिगर एस. पटेल प्रॉप्रिएटर, आस्था पेबल्स, इन पेबल्स की मदद से घर के इंटीरियर में चार चांद लगाने के टिप्स दे रहे हैं…
- पॉलिश्ड पेबल्स की कई वैरायटीज़ हैं, जो टीवी यूनिट्स को डेकोरेट करने में मदद करेंगी। पेबल्स को यूनिट के अगल-बगल में लगाकर ग्लास से कवर कर दें।
- एंट्रेंस एरिया को पेबल्स से कवर करते हुए ग्लास लगा दें। ग्लास के पास में एलईडी फिट कर दें, यह उस पूरी जगह को ग्लैमरस फील देने में मदद करेगा।
- लिविंग एरिया में मौजूद ग्लास पैनल्स या ग्लास बार में पेबल्स को फिक्स करना भी इंडोर में इसे यूज करने का एक और बेहतरीन तरीका है, जिसमें लाइट इफेक्ट इस खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा।
- डाइनिंग और ड्रेसिंग टेबल के लिए, आप एक वुडन बॉक्स तैयार करके उसमें कई सारे पेबल्स डाल दें, यह उस जगह को एस्थेटिक फील देगा।
- घर के अंदर लगे ग्लास पिलर को पेबल्स से डेकोरेट करें। घर में फोकस पॉइंट तैयार करने का यह अलग तरीका होगा।
- पेबल्स को घर के अंदर पेपरवेट और डेकोरेशन के तौर पर भी यूज़ किया जा सकता है। पेबल्स को अलग-अलग कलर में पेंट करके घर में आर्टवर्क के रूप में इस्तेमाल करें।
- शॉवर के आस-पास की दीवारों को भी पेबल्स से डेकोरेट किया जा सकता है। यह बाथरूम एरिया को यूनीक अपील भी देगा और प्राइवेसी भी।