Photographs: Shutterstock
भारत में नम और गर्म क्लायमेट होता है, इसलिए घर बनाते समय रूफिंग मटेरियल कौन सा इस्तेमाल किया जाना चाहिए, इस बात को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। आर्किटेक्ट मृणमयी वाडवेकर से जानिए रूफिंग मटेरियल के बारे में...
1स्लेट:
यह एक वर्सेटाइल स्टोन टाइल है, जो बेहद मजबूत मानी जाती है। गर्म मौसम में भी यह घर में ठंडक बनाए रखती है। इसकी खूबसूरत फिनिशिंग घर को अलग लुक देती है।
2टेराकोटा और क्ले:
मैंगलोर टाइल्स के नाम से मशहूर टेराकोटा और क्ले टाइल घर को ठंडा रखने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ये घर को ट्रेडिशनल लुक देती है।
3कांक्रीट:
वैसे तो कांक्रीट रूफ के बारे में कहा जाता है कि ये घर को गर्म करता है, लेकिन वाइट या कोटेड कांक्रीट का इस्तेमाल स्पेशल मटेरियल के साथ किया जाए, तो ये घर की हीट कम करती है। दरअसल, कोटिंग हाई रिफ्लेक्शन प्रॉपर्टी होती है।
4ग्रीन रूफ:
इस तरह की रूफ वाॅटर प्रूफ मटेरियल से तैयार की जाती है। जिन इलाकों में घर के ऊपर पेड़- पौधे उगाए जाते हैं, वहां इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की रूफ का फायदा ना केवल घर को, बल्कि हेल्दी एनवायरनमेंट के लिए भी होता है।
5सोलर रूफ:
आप घर पर सोलर रूफ भी लगवा सकते हैं। सोलर पैनल लगाने से आपके घर पर पड़ने वाली धूप एनर्जी में बदल जाएगी। जिसका इस्तेमाल आप घर के एप्लायंसेज को चलाने में भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपका घर सीधी धूप से भी बचेगा।
6वुड रूफ:
ट्रेडिशनल वुड रूफिंग तकनीक से आपके घर का टेम्प्रेचर आसानी से मैनेज हो सकता है। इस रूफिंग की बस एक ही खामी है कि इसे समय-समय पर रिप्लेस करना पड़ता है, जो काफी महंगा पड़ता है।
7शेडिंग:
पूरी छत को प्लास्टिक या मेटल शीट से शेडिंग करने से घर पर डायरेक्ट धूप नहीं पड़ेगी। इससे आपका घर गर्म भी नहीं होगा। मार्केट में कई रंग की आपको शीट्स मिल जाएंगी। इस बात को ध्यान में रखकर चलना होगा कि यह तकनीक आपके घर को लम्बे समय तक ठंडक नहीं दे पाएंगी।