Photograph: iStock
मैट्रेस का सही तरह से रख-रखाव किया जाए, तो एक मैट्रेस 7 से 8 साल तक चल सकती है। कर्ल-ऑन के एरिया ब्रांच मैनेजर सौरभ तिवारी से जानिए मैट्रेस को मेंटेन करने के टिप्स....
- हर दूसरे या तीसरे हफ्ते मैट्रेस की दिशा बदलें। कारण है एक ही दिशा में लगातार रखे रहने से शरीर के वजन से मैट्रेस पर गड्ढे पड़ने लगते हैं।
- आपने ये गौर किया होगा कि कुछ समय बाद मैट्रेस समतल नहीं रहते। ऐसे में अपने यूज के हिसाब से हर सात या आठ सालों में मैट्रेस को बदलें।
- मैट्रेस को कभी फोल्ड न करें, खड़ा न रखें, न ही झुकाएं। ये वजन में भारी होते हैं। आपको खुद से इन्हें उठाने या हिलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसके लिए आप दूसरों की मदद ले सकते हैं। ऐसा करके आप खुद को चोट से बचा सकते हैं और मैट्रेस को भी कोई डैमेज नहीं होगा।
- मेट्रेस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करके आप इन्हें दाग-धब्बों से बचा सकते हैं। खासकर तब जब घर में छोटे बच्चे हों।
- ये जल्दी आग पकड़ लेते हैं। ऐसे में इन्हें हमेशा आग या धुएं से बचाकर रखें।
- इनकी धूल साफ करने के लिए तेज कैमिकल का इस्तेमाल न करें। ड्रायक्लीन अवॉइड करें इससे मैट्रेस के जरूरी कंपोनेंट नष्ट हो सकते हैं। धब्बे मिटाने के लिए साफ कपड़े या रुई को ठंडे पानी, हल्के साबुन, डिटर्जेंट में भिगाेकर साफ कर सकते हैं।
- धूल और मिट्टी से मैट्रेस को बचाने के लिए हर दूसरे हफ्ते इन्हें धूप दिखाते रखें।