Photographs: pinterest
सामान्य मटेरियल के इस्तेमाल से पुरानी चीजों का घर में इंटीरियर में यूज़ टस्कन स्टाइल कहलाता है। इंटीरियर डिजाइनर स्नेहा समतानी, बता रही हैं कैसे इस स्टाइल की मदद से होम डेकोर में नयापन लाया जा सकता है…
1
वन बटन राउंड स्विच इस स्टाइल के लिए परफेक्ट है। पुरानी यादें ताजा करने के लिए शुरुआत इसी काले गोल बटन बोर्ड से कीजिए।
2
लकड़ी के पट्टे के साथ तैयार वुडन क्राफ्टेड हेडबोर्ड, जिसके आस-पास शीर फैब्रिक हो, इस स्टाइल के साथ परफेक्ट मैच करेगा।
3
लिविंग रूम में फायरप्लेस, टस्कन स्टाइल को अच्छी तरह रिप्रजेंट करेगा।
4
घर के दरवाजे पर आर्क या डोम का यूज करें। साथ ही विंडो पर आर्क शेप के ग्लास का इस्तेमाल टस्कन स्टाइल की तरफ रुख करता है।
5
बड़े से लिविंग रूम में किचन का होना, और उस पर दरवाजों की संख्या कम, पुराने दौर में ले जाता है। इसके साथ ही सीलिंग में लाइट के साथ वुडन रैफ्टर्स, इंटीरियर को खूबसूरत बना देगा।
6
फ्लावर, पीकॉक और महाराजा डिजाइन में तैयार वुडन चेयर्स और टेबल, कर्व्ड डिजाइन और नक्काशी दर्शाती हों, एंटीक स्टाइल क्रिएट करती हैं।
7
मेटल और लैदर से बने पुराने सूटकेस या पेटियां एक्सेसरीज़ के तौर पर रखें और वुडन ट्रंक से इंटीरियर को बैलेंस करें।