Photographs: Shutterstock
प्लेट्स एंड प्लैटर्स से घर की दीवारों को सजाने के नायाब तरीके हैं। इससे बजट पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और वॉल कोलाज भी अट्रैक्टिव होगा। इन्हें डिस्प्ले करने के 6 बेहतरीन टिप्स…
- दीवार को आर्टिस्टिक टच देने के लिए अलग-अलग तरह की डिजाइन, साइज़ और कलर्स वाली प्लेट्स को एकसाथ लगाते हुए डेकोरेट करें।
- प्लेट हैंगर्स ले आएं और उसमें गोल प्लेट्स को फिक्स करके सिंगल कलर वाली वॉल पर लगा दें। ये कंसोल या टेबल के ऊपर भी खूबसूरत लगेगी।
- प्लेट्स को वर्टिकल डिस्प्ले में लगाकर वॉल को एलीवेटेड लुक देना आसान हो सकता है। बालकनी के पास या विंडो के पास वाली वॉल पर रेक्टेंगल या स्क्वैयर शेप की प्लेट्स को, एकसाथ वर्टिकल लाइन में स्ट्राइप्ड वॉल पर लगाकर डिफरेंट लुक दे सकते हैं।
- किचन में डोर फ्रेम के ऊपर वाली जगह में इन प्लेट्स को हॉरिजेंटली अरेंज करें। अगर उस जगह के ऊपर वाली सीलिंग में लाइट हुई, तो खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
- लिविंग रूम में विंडो के ऊपर वाले स्पेस में अलग-अलग साइज और शेप वाली प्लेट्स को कलर को-ऑर्डीनेशन के साथ लगाया जा सकता है।
- विंडो फ्रेम के दूसरी तरफ वाली वॉल में भी प्लेट्स को वर्टिकली अलाइन करें। यकीन मानिए यह विंडो को सभी के आकर्षण का केंद्र बनाएगी।