Photographs: Aranya Earthcraft
यह बहुत गलत धारणा है कि घर केवल महंगी चीजों से ही खूबसूरत दिख सकता है। जबकि सच तो ये है कि घर को कीमती वस्तुओं से नहीं, बल्कि खूबसूरती से सजाना जरूरी है। घर को और ज्यादा खूबसूरत और लाइव बनाने में ईको-फ्रैंडली प्रॉडक्ट और बायोडिग्रेडेबल डिजाइनर प्रॉडक्ट भी बहुत मदद करते हैं। प्रीति गुप्ता, फाउंडर और क्रिएटिव डिजाइनर, आरण्य अर्थक्राफ्ट एंड डॉ. विवेक प्रसाद, ने ऐसे कुछ टिप्स दिए हैं, जिनसे वेस्ट मटेरियल को अप-साइकल करके घर को एक नए लुक में बदला जा सकता है…
- अखबार को वॉलपेपर की तरह इस्तेमाल करते हुए पूरी दीवार को कवर कर दें। ब्राइट कलर के ब्लॉक प्रिंट वाले पुराने अखबार दीवार को नया और वाइब्रेंट लुक देने में मदद करेंगे। बचे या खराब पड़े लकड़ी के टुकड़े, टैराकोटा टाइल्स, ग्रास मैट या पेपरमैशे, ये चीजें भी दीवार में नए पैटर्न और टेक्सचर बनाने में मदद करेंगे। प्राकृतिक चीजों से एक जुड़ाव महसूस होता है।
- किसी मोटे से नायलॉन कर्टन के बजाए, चिक कर्टन घर को ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। पुरानी साड़ी या धोती को भी कर्टन का रूप दे सकते हैं। जूट का कपड़ा भी परदों के लिए बेहतर विकल्प है। खिड़की पर मनीप्लांट या बेल वाला कोई पौधा टांग दिया जाए, तो खिड़की से आती ताजी हवा का आनंद ही अलग होगा। ये इंतजाम उस विंडो में हो, जहां एयर कंडीशनर के बजाए कमरा प्राकृतिक हवा से ठंडा होता हो।
- पुराने पड़े कंप्यूटर कैबिनेट को लिविंग रूम की खूबसूरत कॉफी टेबल में बदल दें, बल्कि एंटीक डोर को भी सेंट्रल या डाइनिंग टेबल में बदलकर नया लुक पाया जा सकता है।
- पुराने गैस स्टोव स्टैंड को भी दीवार घड़ी में बदलकर देखें। पुरानी कोई वाइन या बोतका की बोतल पर पेपर मैशे का इस्तेमाल करते हुए खूबसूरत और आर्टिस्टिक टेबल लैंप तैयार कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे सर्विंग जग भी बना सकते हैं।
- इस्तेमाल न होने वाली केरल की साड़ियों, जूट या बचे हुए कपड़े की कतरनों से कुशन कवर बना डालें।
- महंगे नायलॉन कारपेट के बजाए ऊन, कतरनें, ग्रास, नारियल के रेशे, सूती कपड़े से फ्लोर के लिए कारपेट बनाए जा सकते हैं।