Photographs: Shutterstock
इंटीरियर डेकोरेशन में अलग-अलग तरह से ग्लास का इस्तेमाल करके भी आप घर को अट्रैक्टिव बना सकते हैं । आइए जानें ग्लास डेकोरेशन से फायदे के बारे में...
- हॉल-वे में ग्लास टेबल रखें और उसे चारों तरफ से फ्रेम करवा लें। हॉल-वे में हाेने वाले पारिवारिक या दोस्तों के लिए छोटी-बड़ी पार्टी के आयोजन पर यह टेबल बड़े काम आएगी, इसलिए इसका आकार बड़ा ही रखें। ग्लास टेबल होने के कारण यह उस जगह को और बड़ा दर्शाएगा।
- किसी जगह को दो हिस्सों में बांटने के लिए ग्लास पार्टीशन की मदद लें, इससे कमरा बड़ा भी दिखेगा। टेक्सचर ग्लास ब्रिक्स पार्टीशन के लिए बेहतर विकल्प है। ग्लास पर पड़ने वाला लाइट का रिफ्लेक्शन पूरी जगह को और भी खूबसूरत कर देगा।
- पाउडर रूम और बाथरूम के लिए कस्टमाइज्ड ग्लास सिंक सही चुनाव होगा। इन जगहों को ये डेकोरेटिव पीस अलग और खूबसूरत बनाएंगे।
- फ्लोर में भी ग्लास का प्रयोग किया जा सकता है। बेसमेंट के लिए तो ग्लास फ्लोर परफेक्ट रहेगा। बस समय-समय पर इसके रखरखाव पर ध्यान दें।
- सॉलिड पैनलिंग में भी ग्लास का इस्तेमाल घर को स्टायलिश टच देगा।
- अपनी सुविधा अनुसार घर में कहीं भी डेकोरेटिव ग्लास पैनल, जो अलग-अलग कलर्स में हों, इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में इनकी जगह कोई भी हो सकती है, ये हर जगह अपना प्रभाव डालेंगे।