Photograph: hammacher.com
किसी नीरस जगह को जीवंत बनाने में अहम रोल निभाते हैं- सिंगिंग बाउल। यही महत्व है सिंगिंग बाउल का। डॉ. मधु कोटिया, टैरो मेंटॉर, एनर्जी वास्तु एक्सपर्ट, स्पिरीचुअल एंड साइकिक हीलर, रोजमर्रा के जीवन में सिंगिंग बाउल का महत्व बता रही हैं…
- ध्यान भटकना, बीमार महसूस करना और असंगति जहां ज्यादा दिखाई देने लगे, उस जगह बस एक गोल्डन कलर के सिंगिंग बाउल को रख दें। उस जगह की नकारात्मक ऊर्जा खुद ब खुद बाहर हो जाएगी।
- नेगेटिव एनर्जी को दूर रखने में अहम रोल होता है सिंगिंग बाउल का। घर के आस-पास की कोई बुरी शक्ति या ऊर्जा को दूर रखने का काम करता सिंगिंग बाउल।
- इससे एक खूबसूरत संगीत निकलता है, जो घर के माहौल को सुकूनभरा बनाता है। इस तरह आपके जीवन में स्वास्थ्य, भाग्य और शुभकामनाएं आकर्षित होती हैं।
- सिंगिंग बाउल में पर्यावरण को शुद्ध करने की विशेषता है। अव्यवस्था को दूर करके उस जगह को हल्का बनाता है और सकारात्मकता से भर देता है।
- सिंगिंग बाउल एक प्रभावी उपकरण है, यह एनर्जी को बैलेंस करके आपके जीवन और करियर में प्रभावशाली असर डालता है।
- यह पॉज़ीटिव एनर्जी को बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा अच्छे परिणाम देता है। आप इस सिंगिंग बाउल को वेस्ट, नॉर्थ वेस्ट और नॉदर्न कॉर्नर पर रखें।