Photographs: Shutterstock
क्या आप घर की अपोल्स्टरी यानी साजो-सामान को बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले जानिए होम स्टायलिस्ट एंड डेकोर कंसल्टेंट श्रद्धा झावेरी के इन आसान से टिप्स को, जो आपको सही चयन में मदद करेंगे ...
- सबसे पहले घर की सजावट के लिए एक थीम निर्धारित कर लें। इससे सामान खरीदने में आसानी होगी।
- कोशिश करें कि प्रिंट मटेरियल की जगह बुने हुए मटेरियल का सामान लें क्योंकि यह ज्यादा वक्त तक चलेगा। अगर घर में पालतू हैं, तो सामान वैसा लें, जो ड्यूरेबल हो।
- कोई भी फैब्रिक छूने पर कैसा महसूस होता है, यह भी बहुत मायने रखता है। अगर आपको नर्म फैब्रिक चाहिए, तो वेल्वेट चुन सकते हैं। रफ फैब्रिक के तौर पर आप लैदर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर घर को भव्य एवं आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो वेल्वेट फैब्रिक बेहतरीन विकल्प है। कैज़ुअल लुक के लिए वीव्स स्टाइल से घर को सजाएं।
- प्रिंटेड वेल्वेट फैब्रिक की मदद से मॉरक्कन या इंडियन स्टाइल में भी घर सजाया जा सकता है। इसे बैकरेस्ट में प्रयोग करें और ऐसा रंग चुनें, जो कमरे के इंटीरियर से भी मेल खाता हो।
- कुर्सियों पर प्रिंटेड फैब्रिक बहुत सुंदर लगेगा। मार्केट में यह कई वैरायटी में उपलब्ध है।