Photograph: Shutterstock
धन सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है और ज्यादा से ज्यादा धन की बचत हो सके, इसके लिए वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, जो बताते हैं कि लॉकर घर में किस दिशा में हों। अगर घर में लॉकर गलत जगह पर रखा होगा, तो धन की बचत से ज्यादा खर्च होने की आशंका बनी रहेगी..
- लॉकर को घर में रखने की सबसे अच्छी जगह उत्तर दिशा है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि लॉकर का दरवाजा भी उत्तर दिशा में ही खुलता हो। उत्तर दिशा को भगवान कुबेर का वास माना जाता है, इसलिए लॉकर सदैव इस दिशा में ही रखने चाहिए। कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा या पश्चिम दिशा में न रखें, क्योंकि इससे धन हानि या जरूरत से ज्यादा खर्च होने की आशंका रहती है।
- जिस कमरे में लॉकर रखें, वह सिर्फ चोकोर या आयाताकार ही होना चाहिए। किसी अन्य आकार के लॉकर कमरे में न रखें। साथ ही कमरे को सदा, साफ-सुथरा रखें और उस कमरे की छत घर के अन्य कमरों की तुलना में छोटी होनी चाहिए।
- लॉकर को उस स्टोर रूम में न रखें, जहां घर का कबाड़ या जूते-चप्पल रखे जाते हों।
- यदि लॉकर किसी अलमारी में बना हो, तो अलमारी के अंदर लगाया गया शीशा घर में धन लाभ करा सकता है।
- लॉकर कभी भी बीम के नीचे नहीं होना चाहिए। अलमारी भी भारी वस्तुओं में शामिल है और ऐसी सभी वस्तुएं या तो दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशाओं में रखी जानी चाहिए।
- घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भारी अलमारियां रखने से बचें। इस दिशा में पूजा-पाठ करने की सलाह दी जाती है, ताकि उत्तर-पूर्व दिशा से सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रवेश हो सके। इस दिशा में कभी भी बेडरूम न बनाएं, इससे सभी सकारात्मक ऊर्जा घर से चली जाएगी।