Photographs: Shutterstock
घर की किसी भी जगह को हाइलाइट करना हो या स्टायलिश बनाना हो, तो सबसे आसान तरीका है लाइट। सही लैंप के जरिए घर को रोशन करने के आसान तरीके जानिए…
- सबसे पहले तो यह जानना होगा कि आपके घर के डेकोर के अनुसार कौन-सा और किस तरह का लैंप सही रहेगा। मॉडर्न डेकोर के लिए कोरल-शेप्ड लैंप, ग्लैमर टच देने में परफेक्ट है।
- कमरे में कितनी रोशनी की जरूरत है, उसके हिसाब से भी लैंप का चुनाव निर्भर करता है। जैसे केवल रीडिंग एरिया में ही लाइट की जरूरत है, तो हल्के शेड को चुनें और अगर पूरे कमरे को रोशन करना हो, तो रेडिएंट शेड वाले लैंप को लगाएं।
- कमरे के अनुपात में लैंप का साइज़ होना चाहिए। अगर टेबल छोटी है, और लैंप जरूरत से ज्यादा बड़ा है, तो ये न काम का होगा, न देखने में ही अच्छा लगेगा।
- स्लीक डिजाइन लैंप आपके डाइनिंग एरिया में स्पॉटलाइट का काम करेगा। कमरे के कॉर्नर में इसे रख दें, लैंप सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेगा।
- रीडिंग कॉर्नर को विंटेज और कूज़ी फील देने के लिए सेरेमिक लैंप रखें। इसे टेबल पर उस कॉर्नर की तरफ रखें, जहां पर्याप्त रोशनी की जरूरत हो।
- घर को डेकोरेटिव टच देने के लिए यूनीक पैटर्न और शेप वाले लैंपशेड की तरफ रुख करें। यह लैंप आपके बेडरूम में भी ग्लैमर टच देने का काम करेगा।