Purushotham Venkatesh
Garden Umbrella Expert
Text: Relin Hedly
Photograph: iStock

क्या आप अपने बड़े से बगीचे में दोस्तों और परिवारवालों के लिए खुशी के पल देना चाहते हैं और इसके लिए आपको किसी बढ़िया से गार्डन अंब्रेला खरीदना की जरूरत है ? मेगावेंट टेक्नोलॉजी प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर पुरुषोत्तम वेंकटेश बता रहे हैं कुछ बातें, जो आपको बढ़िया गार्डन अंब्रेला खरीदने में मदद करेंगी।
 
  1. बेस : किसी भी गार्डन अंब्रेला को खरीदते समय उसका बेस देखना बेहद जरूरी है। ये तेज हवा और बारिश को झेल सकने वाला और मजबूत होना चाहिए। चूंकि गार्डन अंब्रेला जमीन पर स्थिर रहता है, इसलिए उसका बेस भारी रहना चाहिए, ताकि वह हिले नहीं। इस बात को सुनिश्चित कर लें कि बेस अंब्रेला को सीधी पोजीशन में मजबूती से खड़ा रख पाए।
  2. मटेरियल : अंब्रेला में यूज किए गए मटेरियल के बारे में भी जानना जरूरी है। तेज हवा वाली जगहों पर फाइबर ग्लास अंब्रेला बेहतर होता है क्योंकि ये फ्लेक्सिबल होता है और मुड़ सकता है। स्टेनलेस स्टील और एल्युमिनियम भी ले सकते हैं। हालांकि ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन ये टिकाऊ भी होते हैं और 4-5 साल से ज्यादा चल जाते हैं। एक और फायदा है कि इनमें जंग नहीं लगती।
  3. फैब्रिक : अंब्रेला के लिए ऐसा फैब्रिक चुनें, जो पानी और मौसम की मार झेल सके। साथ ही उसका रंग भी आसानी से फीका न पड़े। डिक्सन बेहतर फैब्रिक है क्योंकि इसमें सिलवटें नहीं पड़तीं और ये लंबे समय तक चलता है। इसके अलावा इसमें और भी खासियत हैं। इसकी सिलाई आसानी से नहीं निकलती, जिसके कारण बारिश में लीकेज का खतरा नहीं रहता। मैन्युफैक्चरर से दूसरे ऑप्शन के बारे में भी जानकारी ले लें।
  4. साइज़ और हाइट : ये मुख्य रूप से आपके पास उपलब्ध जगह पर निर्भर करता है। छोटी जगह में ओवरसाइज़ अंब्रेला उसके बैलेंस को खराब कर देगा, वहीं छोटा अंब्रेला ज्यादा लोगों के लिए पर्याप्त नहीं होगा, इसलिए अंब्रेला खरीदते समय जगह का भी ध्यान रखें। हाइट भी एक जरूरी बात है। 9 फीट ऊंचा अंब्रेला 4 लोगों के लिए पर्याप्त है, वहीं 12 फीट का अंब्रेला 8 लोगों के लिए ठीक रहेगा। यह इस बात से तय होता है कि अंब्रेला कितनी छाया दे सकता है।
  5. टाइप : सूर्य की दिशा बदलते रहने को ध्यान में रखते हुए ऐसे अंब्रेला चुनना चाहिए, जिसे घुमाया और मोड़ा जा सके। इससे आपको अंब्रेला को सूरज के मुताबिक घुमाने में और एंगल चेंज करने में आसानी होगी। आपको अपना टेबल-कुर्सी जैसा फर्नीचर बार-बार नहीं सरकाना पड़ेगा।
  6. एक्सेसरीज : कुछ मैन्युफेक्चरर स्प्रिंग, लीवर, नॉब्स जैसी एक्सेसरीज भी उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें हर थोड़े अंतराल के बाद बदलने की जरूरत पड़ती है। अगर प्रोडक्ट को अच्छे से मेंटेन किया जाए, तो वो लंबे समय तक चल सकता है। इस बात का भी पता कर लें कि क्या मैन्युफेक्चरर इस तरह की एक्सेसरीज साथ में देता है, ताकि आपको छोटी-छोटी चीजों के लिए बार-बार उसके चक्कर न काटने पड़ें। इससे आपके समय की भी बचत होगी।
Looking for property portal?
About the author
Purushotham Venkatesh
Garden Umbrella Expert

Purushotham Venkatesh is the MD of Megavent Technologies Private Ltd. He has been working with the company since 20 years. Prior to Megavent, he worked with SUR-Hennig for 3 years as a production manager. Purushotham Venkatesh has done his diploma in mechanical engineering from SJP College, Bangalore.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more