Sonam Gupta
Textile Designer
Anchor: Jhumur Nandy
Photographs: Shutterstock

गर्मियों के मौसम में कूल रहने के लिए जरूरी है घर का कूल होना। इंटीरियर में कुछ बदलाव करके इस गर्मी के मौसम में भी राहत का आनंद लिया जा सकता है। सोनम गुप्ता, डिजाइन हेड, टेंजराइन कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रही हैं, जिससे घर को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रखा जा सकता है... 
 
  1. घर में हल्के रंगों जैसे - विस्टीरिया, लेवेंडर पिंक, ब्रिंक पिंक, कोरल पिंक, लाइम ग्रीन, टोमैटो ऑरेंज, पीच, कोरल ऑरेंज और इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे रंग ज्यादा नजर आने चाहिए। ये रंग तेज रोशनी से बचाव करते हैं और आंखों को सुकून भी देते हैं।
  2. ऑर्गेनिक कॉटन और लिनेन जैसे फैब्रिक इंटीरियर में इस्तेमाल करें। यह हमारी त्वचा के लिए भी अच्छे होते हैं और वातावरण को भी सुरक्षित रखते हैं। आसानी से वॉश और मेंटेन किए जा सकते हैं। यहां तक कि ये पसीने को भी आसानी से सोख लेने की क्षमता रखते हैं।
  3. पेस्टल कलर्स में सॉफ्ट फ्लोरल प्रिंट्स घर को खूबसूरत भी बनाते हैं। इसी से मिलते-जुलते कलर्स और प्रिंट को सभी जगहों पर इस्तेमाल करें, ढेर-सारे प्रिंट को शामिल करने से बचें।
  4. कलरफुल वॉल पीसेस जैसे, पहाड़ियां, समुद्र के किनारे, झरने, फूल, जंगल, जैसे नजारे जगह-जगह हों, ताकि घर को नैचुरल फील मिले। ये आंखों को ठंडक और माहौल को सकारात्मक बनाते हैं।
  5. ऑर्नामेंटल इंडोर प्लांट्स को भी इंटीरियर में शामिल करें, ये घर को रिफ्रैश बनाए रखते हैं। इनसे न सिर्फ घर में ठंडक होती है, बल्कि ये घर के डेकोर को भी खूबसूरत बना देते हैं।
  6. घर में खुशबू का भी अपना महत्व है, यह घर में शांति लाती है। लेवेंडर, मिंट या लेमन जैसी खुशबू को घर में स्प्रे करें और देखें इसका जादू।
Looking for property portal?
About the author
Sonam Gupta
Textile Designer

Sonam Gupta is Design Head at Tangerine Design Studio. She is a textile design graduate from the National Institute of Design, Ahmedabad and a fashion design graduate from National Institute of Fashion Technology. Her 6 years of work experience in the international market helped her perceived Indian textiles with a modern approach and incorporate the same into her designs.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more