Manjari Thanawala
Home Furnishing Expert
Text: Relin Hedly
Photographs: Chesterfield Furniture

एक्सेंट पीसेस मुख्य रूप से कांट्रास्टिंग या ध्यान खींचने वाली चीजें होती हैं और इसलिए आमतौर पर किसी पारंपरिक रूप से सजाए हुए रूम में अलग ही नजर आती हैं या फिर किसी एक्जॉटिक सेटिंग में क्लासिकल टच देती हैं। ये इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि आपका रूम आपसे और आपके बारे में बात करे। चेस्टरफील्ड फर्नीचर की क्रिएटिव हेड मंजरी थानावाला कहती हैं कि ये किसी जगह की पूरी कायापलट करने और उसे खास आपका अपना बनाने में मददगार हैं। जानिए कैसे..
 
  1. चेयर फ्लेयर : ऐसी चेयर का चुनाव करें, जिसका डिजाइन या कलर काफी अलग और दिलचस्प हो। किसी व्यक्ति की साधारण कुर्सी से सिंहासन की स्टाइल तक। एक्सेंट चेयर्स बैठने की स्टाइल देती हैं। कुछ चेयर्स जो विचित्रता की सीमा पर होती हैं, वह भी काफी खूबसूरती जगा सकती हैं, ये सब सजावट करने वाले पर निर्भर है।  
  2. टैंटलाइजिंग टेबल्स : सेंटर टेबल या डाइनिंग टेबल को उस पूरी जगह की सबसे खूबसूरत चीज बनाएं। फिर से इंटरेस्टिंग मटेरियल या मटेरियल्स के कॉम्बिनेशन, कलर्स और फिनिश पर ध्यान दें। इंटरेस्टिंग डिजाइन जैसे नक्काशी या पेंट वाली ओकेज़नल टेबल्स खूबसूरती बढ़ाती हैं। इनका इस्तेमाल दूसरी चीजों के साथ या अकेले ही किया जा सकता है।
  3. ह्यू हेल्प : रंगों के समायोजन के साथ एक्सपेरिमेंट करें। ये कमरे की नीरसता और एकरसता को दूर करने में मदद करेगा। डार्क, नैचुरल या सॉलिड टोन के कांट्रास्ट कलर्स का यूज किया जा सकता है। इसके अलावा एक जैसे लुक के लिए एक पैटर्न या कलर के फर्नीचर इस्तेमाल करें। अगर रूम काफी व्यस्त लगता है, तो प्रॉमिनेंट कलर पर जाएं, जो पहले से कमरे का हिस्सा हो या उसको कॉम्प्लिमेंट करे।
  4. फिनेस विद फर्निशिंग : अपने फर्नीचर को नए आयाम देने के लिए थ्रो पिलोज और ब्लैंकेट का यूज किया जा सकता है। इन्हें आप जब बोर हो जाएं तब बदल सकते हैं और ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते।
  5. आर्ट अटैक : बेहतरीन इफेक्ट के लिए आर्ट का यूज करें। लेकिन बहुत ज्यादा आर्ट भी खूबसूरती खराब कर सकते हैं। सही लाइटिंग के जरिए आर्टपीस को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का प्रयास करें।
  6. थॉटफुल एक्सेसराइजेशन : आर्ट की ही तरह एक्सेसरीज भी अगर सही तरीके से यूज की जाएं, तो मनचाहा इम्पैक्ट पैदा कर सकती हैं। उदाहरण के लिए आप एक बड़ा फ्रेम्ड मिरर यूज कर सकते हैं या फिर छोटे-छोटे शीशों का कोलाज बना सकते हैं। साथ ही एंट्रेंस में कोई अलग कलर या शेप का पीस रखने पर जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी।
Looking for property portal?
About the author
Manjari Thanawala
Home Furnishing Expert

Manjari Thanawala is the creative head of Chesterfield Furniture. She looks after the creative process behind each piece of furniture adhering to the ethos of honesty and integrity that should be the core of design. She believes in the philosophy that products should not be created as 'throw away artifacts, only surviving for as long as they remain in fashion but should ideally have longevity and durability.<br /> Manjari started her career as an interior designer with an international firm. She has designed the interiors of the Chesterfield showroom in Worli and Andheri. Her other projects include designing the interiors of private apartments (Imperial Palace, Mumbai).  Manjari has also worked on international projects, designing and supplying furniture to international locations such as London, Uganda and many more.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more