Photographs: Annkur Khosla
एक्लेक्टिक थीम में कई तरह के पैटर्न, स्टाइल्स और कलर्स शामिल होते हैं। हालांकि कई बार अगर बगैर पूरी जानकारी के साथ इसे किया जाए, तो डिजाइन की गड़बड़ियां हो सकती हैं। आर्किटेक्ट अंकुर खोसला आपको सिम्पल टिप्स दे रहे हैं कि किस तरह परफेक्ट एक्लेक्टिक लुक के लिए चीजों को बैलेंस किया जाए...
1. ग्राफिक पैटर्न यूज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पैटर्न की बहुत ज्यादा स्टाइल्स को एक साथ मिक्स न करें। मान लीजिए फ्लोर के लिए आपने शेव्रान पैटर्न यूज किया है, तो ध्यान रखें कि दीवारें भी इसी तरह के पैटर्न की तर्ज पर हों, नहीं तो अजीब लगेगा। इसलिए कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए।
2. अगर आप एक्लेक्टिसिज्म क्रिएट करने के लिए बहुत ज्यादा पैटर्न और ग्राफिक्स को यूज करते हैं, तो सॉलिड कलर्स और तरीकों में सावधानीपूर्वक बैलेंस बनाना जरूरी है।
3. कलर्स के बारे में क्लियर रहें। कूल और डिफरेंट स्पेस का लुक देने के लिए स्पेक्ट्रम के सारे रंगों का यूज करने का प्रयास न करें। हालांकि बोल्ड और ब्राइट कलर्स का यूज करने की थोड़ी स्वतंत्रता जरूर होनी चाहिए। लो सीलिंग वाले रूम्स में बहुत ज्यादा कॉन्ट्रास्टिंग और बोल्ड कलर्स का यूज अच्छा नहीं लगेगा।
एक एक्लेक्टिक इंटीरियर में स्लाइट की कई वैरायटी शामिल होती हैं: एक स्ट्रेट-लाइन स्टील और ग्लास टेबल के साथ चमक-धमक वाली दीवार और वुडन सीलिंग का मेल हो सकता है।
4. अपने प्रोजेक्ट में आप इंटीरियर का कौन सा स्टाइल अपनाने वाले हैं, इसे तय करें- ये विंटेज, ग्रंज, मेफिस, मिड-सेंचुरी, मॉडर्न वगैरह कुछ भी हो सकती है। सजावट के लिए यूज किए जाने वाले फर्नीचर की स्टाइल के बारे में भी समझ होना चाहिए, ताकि जब आप उन्हें एक साथ जमाएं, तो वे ज्यादा मीनिंगफुल लगें और आप स्टाइल को बेहतर तरीके से बैलेंस कर पाएं।
5. एक्सेसरीज का भी उतना ही महत्व है। ये कलर स्कीम और स्टाइल के बीच में लिंक की तरह काम करती हैं। अगर आपके पास पहले से ही कुछ एक्सेसरीज उपलब्ध हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि किस चीज को आप डिस्प्ले कर सकते हैं और किसे बाद में यूज के लिए संभालकर रख सकते हैं। इस तरीके से आप अगली बार एक्सेसरीज का सेट चुनते समय एक अलग ही कहानी रच सकते हैं। सिर्फ इसलिए कि आपके पास उपलब्ध है और आपको पसंद है, सारी चीजों को डिस्प्ले करना जरूरी नहीं है। इसके साथ ही मौसम और ट्रेंड के हिसाब से बदलाव करते रहने से आपके स्पेस को और भी खूबसूरती मिलेगी।
6. अगर आप खुद करके देखना चाहते हैं, तो जरूर ट्राय और टेस्ट करें। अपने काम की एक फोटो निकालें और रिव्यू करें कि क्या आपने बैलेंस क्रिएट किया है या नहीं।