Veerendra Garg
Architect
Anchor: Priya Arya
Photograph: iStock

किसी भी घर के लिए एंट्रेंस यानी प्रवेश द्वार सबसे अहम हिस्सा होता है। क्योंकि घर में आने वाले हरेक व्यक्ति के दिमाग पर पहला इंप्रेशन यहीं से पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखकर इंटीरियर डिजाइनर वीरेंद्र गर्ग आपको बता रहे हैं एंट्रेंस के अाकार-प्रकार और उसे आकर्षक बनाने के कुछ तरीकों के बारे में ..​.
 
  1. दरवाजा ही घर को बेस्ट लुक देता है, इसलिए इसका स्पेस मजबूत और लंबा होना चाहिए। यह खुलेपन का फील देता है। इस फैक्टर को दिमाग में रखते हुए मेन गेट घर के दूसरे दरवाजों की तुलना में बड़े आकार का होना चाहिए।
  2. एंट्रेंस एरिया को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए, जिससे सुंदरता तो बनी रहेगी, साथ ही खुशी और समृद्धि का भी घर में प्रवेश होगा। दरवाजे के पास डस्टबिन रखने से बचें। मेन गेट के पास धीरे-धीरे बढ़ने वाले पौधे लगा सकते हैं। ये हरियाली और ताजगी का अहसास कराएंगे। 
  3. एंट्रेंस एरिया में हमेशा लाइट कलर, फ्रेश प्लांट्स और कलरफुल फ्लॉवर्स लगाएं। वहीं, डोरमेट भी हमेशा साफ-सुथरा रखें, यह घर में आने वाले लोगों को एनर्जेटिक फीलिंग देगा।
  4. शैडो हमेशा निगेटिव एनर्जी देते हैं, इसलिए कोशिश करें कि एंट्रेंस एरिया में शैडो न पड़े। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दरवाजे का साइज ऐसा हो, जहां से सूर्य की किरणें घर के अंदर तक पहुंचती हों।
  5. कोशिश करें कि एंट्रेंस एरिया की पोजिशन वास्तु शास्त्र के अनुसार ही हो।
  6. एंट्रेंस एरिया के बरामदे में वाइट लाइट लगाएं। यह पॉजिटिव एनर्जी लाने में सहायक होती है।
Looking for property portal?
About the author
Veerendra Garg
Architect

Veerendra Garg, an architect by profession has 18 years of experience in handling various projects at design, execution and management   levels using latest software. His lists of projects include Indian Institute of Management “( IIM ) campus at Lucknow , U.P., ? Delhi Public School ( DPS ) campus at Alwar, Rajasthan.  Central Institute of Plastic Engineering & Technology (CIPET ), Jaipur, Poddar Internatioal College ( Poddar group of Institutions ) at Jaipur among several residential and commercial projects.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more