Photographs: Rain and Peacock, Nostos,
The White Room, Sarita Handa & Magnolia
घर ही एकमात्र ऐसी जगह है, जहां इंसान को सुकून मिलता है। यही कारण है कि घर चाहे छोटा हो या बड़ा, इंसान उसे बड़े ही प्रेम से सजाता है। पुराने घर को मॉडर्न लुक देना थोड़ा मुश्किल काम है मगर कुछ तरीकों से आप इसे आसान और शानदार बना सकते हैं। घर के पुराने लुक को कुछ अलग, एंटीक व रॉयल इंटीरियर देना चाहते हैं , तो आर्किटेक्ट संजुक्ता नंदी के ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे..
1. दीवारों के लिए पेंट और वॉलपेपर: जब भी घर के रिनोवेशन की बात आती है, तो हमारा ध्यान सबसे पहले फर्नीचर और अन्य चीजों की ही ओर जाता है। अमूमन लोग दीवारों को भूल जाते हैं। जबकि घर की खूबसूरती में दीवारों की जगह खास है। इसलिए जरूरी है कि सबसे पहले दीवारों पर ध्यान दें। अक्सर देखा जाता है कि कहीं दीवारों का प्लास्टर उखड़ रहा होता है, तो कहीं स्क्रैच या पेंट की खराबी होती है। सबसे पहले दीवारों की ये कमियां दूर करें। ऐसा करने के लिए आप उस जगह पेंट से कोई डिजाइन क्रिएट कर सकेंगे या वॉलपेपर का यूज कर सकते हैं।
2. फर्नीचर: किसी भी घर की सजावट को पूरा करने में फर्नीचर अहम भूमिका निभाता है। जब शॉपिंग करने के लिए टाइम न हो और घर को नया लुक देना हो, तो लिविंग रूम और ड्रॉइंग रूम में रखे फर्नीचर को रीअरेंज करना सबसे बेहतर ऑप्शन है। एक बार फिर से फर्नीचर को नए डिजाइन में अरेंज करने से घर फ्रैश लुक में नजर आएगा। सोफा, काउच, बुक सेल्फ, टीवी को उनकी पुरानी अरेंजमेंट से हटाकर नए लुक में अरेंज कर दें।
3. बेडरूम: बेडरूम को खास बनाने के लिए न्यू कलर्स पैटर्न सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। इससे बेडरूम को नए लुक के साथ डिफरेंट भी बना सकते हैं। बेडशीट्स और पिलो के लिए हल्के व लाइट कलर का चयन करें। वहीं, स्पॉट लाइट भी कई कलर्स में यूज कर सकते हैं। जो रूम की डार्कनेस तो कम करती ही हैं, साथ में आप जितनी जगह पर लाइट चाहेंगे सिर्फ उसी पर लाइट का फोकस होगा।
4. क्रिएटिव लाइटिंग: होम डेकोर में लाइटिंग की काफ़ी अहमियत होती है। लाइटिंग से आप अलग ही माहौल तैयार कर सकते हैं। अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग मिक्स लाइटिंग से कमरे की ख़ूबसूरती को निखारा जा सकता है, दूसरी तरफ टास्क लाइटिंग से अपनी ज़रूरत के हिसाब से काम लिया जा सकता है।
5. दीवारों की सजावट: घर की दीवारों पर तरह-तरह के पेंट के साथ आर्टिस्टिक लुक देने के लिए वाॅल पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दीवारें खूबसूरत लगने के साथ-साथ डिफरेंट थीम से हाइलाइट भी हो जाती हैं। घर की दीवारों की सजावट के लिए वाॅल पेपर का इस्तेमाल करने वालों में शहर के अपर क्लास के साथ-साथ मिडिल क्लास के लोग भी शामिल हैं। आट्र्स बुक और डेकोरेटिव चीजों से भी दीवारों का लुक बदला जा सकता है।
6. कमरों में प्लांट्स: वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस प्रकार घर का हर हिस्सा हमारे जीवन को प्रभावित करता है, उसी तरह घर में सजावट के लिए रखे गए पौधे भी हमारे जीवन पर अच्छा प्रभाव डालते हैं। कमरों की सजावट के लिए इंडोर प्लांट का यूज करें, क्योंकि आप इन्हें आसानी से मेंटेन कर सकते हैं। सबसे पहले घर को एरिया के हिसाब से पौधों से सजाने की प्लानिंग करें। यदि आप को बालकनी की शोभा बढ़ानी है, तो हैंगिंग और डिजाइनर गमलों का ही चुनाव करें।