Photographs: Onal Kothari, Amazon, Selective gardener
घर में पेड़-पौधे और पालतू अगर दोनों ही हैं, तो जरूरी है पालतू की सेहत को ध्यान में रखकर प्लांट्स का चयन करना। आर्किटेक्ट ओनल कोठारी ऐसे ही कुछ पेट्स-फ्रैंडली प्लांट्स के बारे में बता रही हैं…
1स्पाइडर प्लांट:
भारत में पाया जाने वाला ये सबसे कॉमन हाउस-प्लांट है। ये आउटडोर और इंडोर दोनों ही जगह लगा सकते हैं। हवा को प्राकृतिक रूप से शुद्ध रखने का यह प्रमुख विकल्प है। इसकी लंबी और सुगंधित पत्तियां, पानी पड़ने के बाद भी सूखी रहती हैं।
2अरेका पाम:
अगर घर में ट्रॉपिकल ग्रीनरी रखना पसंद करते हैं, तो अरेका पाम नॉन-टॉक्सिक ऑप्शन है। यह पैट-फ्रैंडली प्लांट घर में अकेला ही फोकल पॉइंट बनने में पर्याप्त है। इसके अलावा आसानी से इसका रखरखाव भी हो जाता है। साथ ही इसमें हवा को शुद्ध करने का प्रभाव तेज है।
3लेमन बटन फर्म:
छोटी-छोटी पत्तियों और पतली डंडी वाला यह प्लांट घर में टांगकर रखा जा सकता है। इसकी लंबाई लोगों का ध्यान खींचती है, इसलिए इस प्लांट को डिस्प्ले के लिए रखा जाना अच्छा विकल्प होगा।
4पोनीटेल पाम:
इसे जादुई इंडोर प्लांट भी कह सकते हैं, दरअसल सबके आकर्षण का केंद्र बन जाने वाले इस प्लांट की पोनीटेल जैसी पतली-लंबी डंडियां घर में रिसॉर्ट की फील देंगी।
5प्रेयर प्लांट:
ग्रीन के कई शेड में पाए जाने वाले इस प्लांट में मौसम अनुरूप गुलाबी रंगत भी आती है। इसके रहने से पैट को सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं होगी।
6अफ्रीकन वॉयले:
इस रंग-बिरंगे प्लांट के फूल वॉयलेट कलर के होते हैं, जो इसके नाम को दर्शाते हैं। यह भी एक अच्छा पैट-फ्रैंडली प्लांट है।