1
हाइ लिफ्ट और टू –टियर हैंगिंग रॉड्स छोटे वाॅर्डरोब्स के लिए काफी उपयोगी हैं क्योंकि इनके जरिए कम जगह में ज्यादा कपड़े टांगे जा सकते हैं।
2
ट्राउजर होल्डर, टाई और कोट होल्डर्स के लिए स्पेशल वाॅर्डरोब रेल का यूज किया जाता है। ये किसी कबर्ड के नॉर्मल हैंगिंग रॉड्स से बिलकुल अलग होते हैं। इसमें ऊपर टांगने वाले चैनल्स के साथ हिडन चैनल्स विशेष रूप से डिजाइन किए जाते हैं, ताकि शटर का वेट और मोटाई को सहन कर सकें।
3
स्लाइडिंग पैंट रैक के साथ आजकल ट्राउजर रैक भी इस तरह ऑर्गनाइज किए जाते हैं कि वे वाॅर्डरोब से बाहर खींचे जा सकें। इससे जगह की बचत तो होती है, पैंट की क्रीज भी खराब नहीं होती।
4
ड्रॉवर्स, टेलीस्कोपिक और दिखाई न देने वाले चैनल्स का यूज लेडीज वाॅर्डरोब कम्पार्टमेंट में जगह के बेहतरीन उपयोग के लिए किया जाता है।
5
आजकल ड्राॅवर्स में हैंडल के बजाय दबाकर खोलने और बंद करने वाले चैनल्स और दिखाई न देने वाले चैनल्स वाले डबल-वाॅल्ड स्टील ड्राॅवर सिस्टम ज्यादा प्रचलन में हैं।
6
सिंगल ट्रैक, डबल ट्रैक और मल्टी ट्रैक स्लाइडिंग शटर्स ( चैनल्स) और अलग-अलग तरह के स्लाइडिंग सिस्टम वाॅर्डरोब के सामने की काफी जगह की बचत करते हैं।